जोधपुर से सुरेंद्रनाथ कि रिपोर्ट।

जोधपुर। शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें पूर्व विधायक जालम सिंह के बेटे निपुणराज सिंह (26) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में उनके साथ कार में सवार रिश्तेदार पार्थ राठौड़ (25) गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह हादसा रात करीब 12 बजे पाल रोड स्थित नहर चौराहे के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, निपुणराज सिंह और पार्थ राठौड़ एक होंडा अमेज कार में डीपीएस चौराहे की ओर गए थे और वहीं से लौटते वक्त हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि कार तेज रफ्तार में थी, जिससे वाहन अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में जा घुसी।

थाने के हेड कॉन्स्टेबल रतनाराम ने बताया कि दोनों युवक बाड़मेर के उम्मेद हेरिटेज निवासी हैं। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को कार से बाहर निकालकर एम्स अस्पताल पहुँचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने निपुणराज सिंह को मृत घोषित कर दिया, वहीं पार्थ राठौड़ की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है।
