सोजत सिटी | सोजत के जिला अस्पताल में रविवार से नई ओपीडी विंग के निर्माण कार्य की शुरुआत हो गई है। इस बहुप्रतीक्षित परियोजना का निर्माण रामस्नेही संत पांचाराम जी महाराज के ट्रस्ट – गुलाबदास रामनारायण रामस्नेही ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है। ट्रस्ट इस निर्माण कार्य पर करीब 2 करोड़ रुपए खर्च करेगा।

नई ओपीडी विंग अस्पताल के आगे 50×60 फीट क्षेत्र में बनेगी। तीन मंजिला इस इमारत में अंडरग्राउंड फ्लोर के साथ दो ऊपरी मंजिलें होंगी। यहाँ 30 जांच कक्ष मरीजों के लिए तैयार किए जाएंगे, जिससे मरीजों की जांच प्रक्रिया पहले की तुलना में ज्यादा सुगम और तेज़ हो सकेगी।
अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि लंबे समय से अस्पताल में ओपीडी कक्षों की कमी महसूस की जा रही थी। वर्तमान में कई कमरों में दो-दो डॉक्टर बैठकर मरीजों की जांच कर रहे हैं, जिससे मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ता है। नई ओपीडी विंग के बन जाने के बाद न सिर्फ मरीजों को जल्दी इलाज मिलेगा, बल्कि अस्पताल में भी भीड़ नियंत्रण में रहेगी।
निर्माण कार्य का शुभारंभ डॉ. राजेश गुप्ता, ट्रस्ट के ट्रस्टी अधिवक्ता देवीलाल सांखला, नंदकिशोर परिहार, राजकुमार चौधरी, राजेश सांखला, जगदीश मगरिया, और ठेकेदार प्रेमचंद मगरिया की उपस्थिति में किया गया।

उल्लेखनीय है कि अस्पताल प्रशासन ने ट्रस्ट को पहले ही निर्माण के लिए ज़मीन उपलब्ध करवा दी थी।
पुरानी ओपीडी विंग में जगह की कमी के कारण मरीजों को अक्सर कमरों के बाहर गैलरी में इंतजार करना पड़ता था। नई ओपीडी विंग के निर्माण से मरीजों को त्वरित चिकित्सा सुविधा मिल पाएगी और अस्पताल का संचालन भी अधिक व्यवस्थित होगा।
डॉ. गुप्ता ने उम्मीद जताई कि यह नई विंग सोजतवासियों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगी और स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्ता बढ़ेगी।
