
एसएससी में चयन होने पर अभिषेक तंवर का किया स्वागत
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत। माली समाज के होनहार विद्यार्थी अभिषेक तंवर का SSC CGL, CHSL or MTS में अंतिम चयन होने पर एम एल टी फ़ार्म हाउस स्थित महात्मा ज्योतिबा फूले पुस्तकालय में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माली समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष चंपालाल सांखला एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट पंकज कुमार व लाइब्रेरी परिवार द्वारा साफा एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंपालाल सांखला ने विधार्थियों को निरंतर मेहनत करते रहने की बात कही वहीं जज साहब पंकज सांखला ने भी विधार्थियों को नवीनतम परीक्षा स्थिति के आधार पर अध्ययन का मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम में अतिथियों का भी साफा व माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। समारोह में अभिषेक तंवर के परिवार कुंदन तंवर (राजू जी) पारस, जगदीश, कैलाश, मनीषा तंवर, श्रीमति शोभा देवी, हिम्मत गहलोत (जुनियर अकाउंटेंट), जितेंद्र टांक, विशाल देवड़ा, युवराज, प्रमोद चौहान, गजेन्द्र तंवर, संजय सांखला, जवरीलाल, करण, विक्रम सांखला, किशोर, किशन, मनीष चौहान, विजयलक्ष्मी, पिंटू सांखला, भावना, हीना, निरमा तंवर आदि विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।

