जोधपुर । शहर में रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला है। शनिवार रात शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हैरानी की बात यह रही कि टक्कर के बाद भी कार चालक नहीं रुका, बल्कि बाइक और बाइक सवार को करीब डेढ़ किलोमीटर तक घसीटता हुआ ले गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के दौरान कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि सड़क पर बाइक से चिंगारियां उठती नजर आईं। इससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि कुछ दूर घसीटने के बाद बाइक सवार युवक किसी तरह कार से अलग हो गया, जिससे उसकी जान बच पाई। घायल युवक की पहचान अशोक पटेल के रूप में हुई है, जिसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

कार में थे दो युवक और एक लड़की
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, कार में दो युवक और एक लड़की सवार थे। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। शास्त्री नगर थाना पुलिस ने कार के नंबर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस दर्दनाक हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह बाइक घसीटती हुई जा रही है और उससे तेज चिंगारियां उठ रही हैं।

पुलिस कर रही कार्रवाई
पीड़ित की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही दोषियों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।