सोजत से पत्रकार गजेन्द्र गेहलोत कि रिपोर्ट।

सोजत सिटी. जयपुर में पंचम सर्व समाज नारी गौरव सम्मान समारोह 2025 में महिला सुरक्षा सहयोगी समिति सोजत अध्यक्ष प्रीति बालवंशी को महिला उत्थान, सहयोग व सुरक्षा हेतु सम्मानित किया गया।
समिति के अध्यक्ष कुलदीप पंवार व सचिव अचला शर्मा ने बताया कि दिनांक 16 मार्च को जयपुर महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में श्री योगेंद्र चांदोलिया सांसद दिल्ली लोकसभा, श्री राम सहाय वर्मा विधायक निवाई पीपलू, श्री कालीचरण सराफ विधायक मालवीय नगर ओर डॉ अनुकृति उज्जैनिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयपुर द्वारा राजस्थान के कई जिलों की उत्कर्ष महिलाओं का सम्मान किया जाएगा।
ये कार्यक्रम डॉ. अंबेडकर उत्थान परिषद जयपुर द्वारा दिया जाएगा, कार्यकम की संपूर्ण जानकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र जलुथरिया ने दी, प्रीति ने बताया कि इस उपलब्धि में उनके पति संपत चौहान,समिति के कुलदीप पंवार अचला शर्मा का मार्गदर्शन रहा, इस सम्मान पर पाली टीम के कमला शर्मा, पल्लवी माथुर, आर डी वैष्णव, पिंकी वैष्णव, रेणु कंवर, विकास तंवर, पिंकी पंवार आदि ने प्रीति को बधाई दी है।

