वरिष्ठ पत्रकार चेतनजी व्यास के साथ अकरम खान कि रिपोर्ट।

सोजत सिटी। शहर के प्रतिष्ठित स्कूल क्रमांक 2 में सोमवार को कक्षा अष्टम के छात्र-छात्राओं के लिए आशीर्वाद एवं विदाई समारोह का आयोजन विधि-विधान से किया गया। समारोह के दौरान विद्यार्थियों को कुमकुम तिलक एवं माल्यार्पण कर स्नेहपूर्वक विदाई दी गई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रमेश चौहान ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि परीक्षा के समय किसी भी प्रकार के दबाव को महसूस करने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने विद्यार्थियों को आत्मविश्वास के साथ परीक्षा देने और तैयारी पर भरोसा रखने की प्रेरणा दी।
वहीं भंवर सिंह राठौड़ ने कहा कि आठवीं बोर्ड परीक्षा केवल एक अवसर है, जिसमें अपने नियमित अध्ययन और मेहनत की कसौटी पर खुद को परखने का मौका मिलता है। उन्होंने छात्रों से अतिरिक्त दबाव लिए बिना पूर्ण आत्मविश्वास के साथ परीक्षा में सफलता प्राप्त करने का संदेश दिया।

कार्यक्रम में अध्यापक पूरणसिंह राजपुरोहित ने भी विद्यार्थियों को परीक्षा उपयोगी महत्वपूर्ण टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि प्रश्न पत्र प्राप्त करने से पूर्व अब तक के अध्ययन का पुनरावलोकन अवश्य करें, जिससे मन में स्पष्टता बनी रहे और समय का बेहतर उपयोग हो सके।
समारोह में एसएमसी अध्यक्ष सवाईराम गोयल, एसएमसी सदस्य श्याम सिंह चौहान, इंटर छात्र अध्यापक सुषमा, पुरुष वाणी, ललित कुमार, राकेश कुमार, लेखराज, वंशिका, जया चितारा, जय श्री सिंघाडिया, हिना सांखला, हिमांशु परिहार सहित विद्यालय के अनेक शिक्षक, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

विदाई के इस अवसर पर विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी ने उन्हें शुभकामनाएँ दीं।