पाली। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बापू नगर कॉलोनी में सोमवार सुबह एक बड़ी वारदात होते-होते रह गई। अहमदाबाद निवासी एक बदमाश ने ज्वेलर के घर में घुसकर लूट का प्रयास किया। बदमाश ने घर में अकेली मौजूद ज्वेलर की पत्नी के सिर पर एयरगन तानकर उसे धमकाया और जेवर-पैसे मांगे। इस दौरान उसने महिला पर बैठकर उसका गला दबाने की भी कोशिश की।

घटना सुबह करीब 11.30 बजे की है। तभी पड़ोस में रहने वाली एक महिला वहां पहुंची और उसने बदमाश को देख शोर मचाया। महिला की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर आ गए और आरोपी को पकड़ लिया। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

कोतवाली थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी का नाम प्रवीण सिंह (37) है, जो अहमदाबाद के नवरंगपुरा इलाके का रहने वाला है। प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वह पिछले 15 दिनों से इस वारदात की योजना बना रहा था। फिलहाल पुलिस आरोपी से गहराई से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच जारी है।
