पाली से मोहम्मद जफ़र अशरफी कि रिपोर्ट।

पाली। शहंशाह ए पाली हज़रत मस्तानशाह बाबा रह.अ. (अब्दुल हई रह.अ.) का सालाना उर्स ए पाक हर साल की तरह इस बार भी माहे रमजान के पन्द्रहवें रोज़े को बड़ी अकिदत और शानो-शौकत के साथ मनाया गया।
हज़रत मस्तान शाह बाबा युवा कमेटी की निगरानी में उर्स ए पाक की तमाम तैयारियां की गईं। इस मौके पर नात ए पाक और तकरीर का प्रोग्राम रखा गया। स्थानीय नात ख्वांओं ने एक से बढ़कर एक नूरानी कलाम पेश कर महफिल को रूहानी रंग में रंग दिया ।

हज़ारों की तादाद में अकीदतमंदों ने हज़रत मस्तानशाह बाबा के दरबार में हाजिरी देकर दुआएं मांगी, मन्नतों की चादर ए मुबारक पेश की, पाली और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में जायरीन उर्स में शरीक हुए।
इस मौके पर सामाजिक संस्था मुस्लिम युवा फाउंडेशन की तरफ से ठंडे पानी कि व्यवस्था कर जायरीनों की खिदमत को अंजाम दिया। साथ ही, पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ।

दरगाह कमेटी ने तमाम जायरीनों, स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग का तहे दिल से आभार जताया।