
मशहूर टीवी एंकर सुधीर चौधरी एक बार फिर टीवी स्क्रीन पर नए अंदाज़ में दिखाई देने वाले हैं। ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुधीर चौधरी डीडी न्यूज़ से जुड़ने जा रहे हैं। हालांकि, वे चैनल के नियमित एंकर के तौर पर नहीं बल्कि एक विशेष शो के ज़रिए दर्शकों के सामने आएंगे। सूत्रों के अनुसार, डीडी न्यूज़ और प्रसार भारती ने इस शो के लिए सुधीर चौधरी के साथ एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) साइन किया है।
डीडी न्यूज़ में 7 से 9 का प्राइम टाइम स्लॉट मिला

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुधीर चौधरी ने डीडी न्यूज़ में शाम 7 से 9 बजे तक का स्लॉट मांगा था, जिसे स्वीकृति दे दी गई है। इस दो घंटे के स्लॉट में वे एक घंटे का शो खुद होस्ट करेंगे, जबकि बाकी कंटेंट की जिम्मेदारी भी उन्हीं के पास होगी।
10वें फ्लोर पर तैयार हो रहा विशेष सेटअप
डीडी न्यूज़ की बिल्डिंग के 10वें माले पर सुधीर चौधरी और उनकी टीम के लिए विशेष केबिन तैयार किए जा रहे हैं। उनके नए शो के लिए डीडी न्यूज़ में एक नई टीम का गठन किया गया है, जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग शामिल हैं। इसके अलावा, सुधीर चौधरी खुद भी 5 से 8 लोगों की अपनी टीम साथ लाएंगे।

लंबा अनुभव और लोकप्रियता
सुधीर चौधरी ने ज़ी न्यूज़ में ‘डीएनए’ शो के जरिए लंबे समय तक दर्शकों के बीच पहचान बनाई। इसके बाद वे ‘आज तक’ में ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ शो के ज़रिए भी सुर्खियों में रहे। अब वे डीडी न्यूज़ पर अपने नए शो को लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं।
सूत्रों का कहना है कि अप्रैल के पहले सप्ताह में सुधीर चौधरी के इस शो को लेकर आधिकारिक घोषणा की जा सकती है।