ग्रेटर नोएडा: सचिन मीणा और सीमा हैदर के घर खुशियों की बयार बह रही है। पाकिस्तानी मूल की सीमा हैदर ने 18 मार्च, मंगलवार की सुबह तड़के करीब चार बजे ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया। यह सीमा हैदर का पांचवां बच्चा है, लेकिन सचिन मीणा के लिए यह पहला संतान सुख है। बेटी के आगमन से पूरा परिवार खुशी से झूम उठा और घर में जश्न का माहौल बना हुआ है।

सीमा हैदर के घर गूंजी नन्ही किलकारी, सचिन मीणा बने पिता, परिवार में जश्न का माहौल
सीमा हैदर ने दिया बेटी को जन्म
पिछले साल दिसंबर में सीमा हैदर और सचिन मीणा ने एक वीडियो शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी की खबर दी थी। उस दौरान सीमा ने खुलासा किया था कि वह सात महीने की गर्भवती हैं। अब, 18 मार्च को बेटी के जन्म के साथ ही इस प्रेम कहानी का एक नया अध्याय शुरू हो गया है। परिवार ने बेटी का नाम ‘लक्ष्मी’ रखा है, जो हिंदू परंपरा में समृद्धि और खुशहाली का प्रतीक माना जाता है।
कैसे भारत आई थी सीमा हैदर?
सीमा हैदर की कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है। 13 मई 2023 को सीमा अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से भागकर पहले दुबई और फिर नेपाल होते हुए भारत पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में उन्होंने हिंदू रीति-रिवाज से सचिन मीणा से शादी कर ली थी। भारत पहुंचने के बाद सीमा और सचिन को 4 जुलाई 2023 को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन 7 जुलाई को उन्हें जमानत मिल गई। तब से दोनों नोएडा के रबुपुरा इलाके में बतौर पति-पत्नी रह रहे हैं। हालांकि, सीमा को अब तक भारत की नागरिकता नहीं मिली है।
कैसे हुई थी सीमा और सचिन की मुलाकात?
सीमा और सचिन की प्रेम कहानी ऑनलाइन गेम पबजी के जरिए शुरू हुई थी। गेमिंग के दौरान दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। सीमा ने प्यार के लिए अपनी सरहद पार करने का साहस दिखाया और दुबई-नेपाल होते हुए भारत पहुंच गई। उनकी यह प्रेम कहानी किसी फिल्म से कम नहीं लगती, जिसमें प्यार, संघर्ष और एक नई जिंदगी की शुरुआत शामिल है।
परिवार में जश्न का माहौल
बेटी के जन्म के बाद से मीणा परिवार में उत्साह का माहौल है। सचिन मीणा, जो पहली बार पिता बने हैं, बेहद खुश हैं। परिवार के अन्य सदस्य भी नवजात लक्ष्मी के आगमन से आनंदित हैं। सचिन और सीमा ने इसे अपने प्यार का सबसे बड़ा उपहार बताया है।
क्या मिलेगा सीमा को भारत की नागरिकता?
अब सबकी नजर इस पर टिकी है कि क्या सीमा हैदर को भारत की नागरिकता मिलेगी। हालांकि, इस पर सरकार का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन इस अनोखी प्रेम कहानी को देखते हुए इसे लेकर चर्चाएं जरूर तेज हो गई हैं।