चारण गढ़वी इंटरनेशनल फाउंडेशन का दसवां स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय अधिवेशन 09 अप्रेल को
सोजत। चारण गढ़वी इंटरनेशनल फाउंडेशन (CGIF) का दसवां स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय अधिवेशन 09 अप्रेल 2025, बुधावार को सोजत रोड़ मार्ग स्थित पारस रिसॉर्ट में आयोजित किया जाएगा। निधि लखावत ने बताया कि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह प्रातः 9.00 बजे से 1 बजे तक लंच दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक व CGIF पदाधिकारी बैठक दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक आयोजित होगी । जिसमें ओम प्रकाश उज्जवल जोनल अध्यक्ष CGIF राजस्थान जोन, अनोप सिंह लखावत ग्लोबल अध्यक्ष CGIF सोशल इकोनॉमिक फॉर्म, डॉ. रघुवीर सिंह रतनू जोनल उपाध्यक्ष CGIF राजस्थान जोन, सरदार सिंह सान्दू महासचिव CGIF राजस्थान जोन, महिपाल सिंह जय सिंह लखावत, जिलाध्यक्ष CGIF पाली अपनी महती भूमिका निभाएंगे।