अकरम खान कि विशेष रिपोर्ट।
सोजत सिटी।ईद-उल-फितर के पावन अवसर पर सिपाही समाज सोजत द्वारा लगातार 11 वर्षों से आयोजित की जा रही क्रिकेट प्रतियोगिता “सिपाही प्रीमियर लीग 2025” का भव्य समापन हुआ। इस वर्ष इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में कुल 6 टीमों ने भाग लिया और पूरे आयोजन में समाज के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

आज खेले गए फाइनल मुकाबले में लगान क्लब और जी.बी. क्लब के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। जी.बी. क्रिकेट क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल जीत लिया और विजेता का खिताब अपने नाम किया। टूर्नामेंट के दौरान अनेक रोमांचक मुकाबले देखने को मिले, जिसमें बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोग और खेल प्रेमी दर्शक उपस्थित रहे।

भव्य पुरस्कार वितरण समारोह फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में सिपाही समाज के प्रमुख व्यक्तियों ने भाग लिया और खिलाड़ियों को सम्मानित किया।विजयता टीम को ट्राफी और 2100 रू एंव उपविजेता टीम को ट्राफी और 1100 सौ रू,मैन आफ दी सिरीज, बेस्ट बालर,बेस्ट बैट्समैन और सभी मैचो के मैन आफ दी मैच रहने वाले खिलाडियों को भी विशेष ट्राफी दे कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सोजत वक्फ बोर्ड अध्यक्ष इंसाफ खाँ सिपाही, रफिक खान पटवारी, कय्यूम खान, अंसार खान, शरीफ खान, आदम खान, फरीद खान ,विजयता टीम लगान के कोच फाफा जी, रोजु खाँ (मामा) उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथियों द्वारा विजेता टीम जी.बी. क्लब और उपविजेता टीम लगान क्लब को माला पहनाकर और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा, टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

टूर्नामेंट संचालन और अम्पायरिंग पुरस्कार वितरण समारोह का सफल संचालन एंकर आमिर रज़ा ने किया। टूर्नामेंट के दौरान अम्पायरिंग की महत्वपूर्ण भूमिका आसिफ खाँ (सर), आसिफ खान (मार्बल वाले), नौशाद खान, इरसाद खान, मोहसिन खान (जालोर) और शोएब राजु पठान ने निभाई।

आयोजन समिति और भामाशाहों का आभार इस टूर्नामेंट को सफलतापूर्वक आयोजित करने में सलीम खाँ (सर), सद्दाम खाँ मुगल, साजिद अप्पू, इरफान खान, आरिफ खान (पिटू), सलमान मोनू, बंटी, तैसीफ, और सोहेल राठौड़ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। साथ ही, आयोजन समिति ने भामाशाहों, जिनमें इरसाद खान, बशीर खान (रिटायर्ड कंपाउंडर), समीर खान मुगल, और नदीम खान शामिल हैं, का विशेष आभार प्रकट किया।
इस प्रतियोगिता का समापन शानदार तरीके से हुआ और इसे समाज के लिए एक प्रेरणादायक आयोजन के रूप में याद रखा जाएगा।