वरिष्ठ पत्रकार चेतन जी व्यास कि रिपोर्ट।
सोजत 3 अप्रैल – मेहंदी नगरी में आगामी 9 अप्रैल को होने वाले सीजीआईएफ चारण समाज महाकुंभ को लेकर सारी तैयारियां परवान पर है। संस्थापक एवं संरक्षक फाउंडेशन सीजीआईएफ चारण समाज राजा भाई रुडाच, ग्लोबल अध्यक्ष सीजीआईएफ हाकम दान चारण, कार्यकारी अध्यक्ष प्रभुदान गढ़वी,सीजीआईएफ, श्रीमती सुनयना चारण महासचिव

एवं कार्यकारी निदेशक सीजीआईएफ के मार्गदर्शन में निरंतर सशक्त एवं नवाचार के लिए इस ऐतिहासिक प्रतिमान स्थापित करने वाले अधिवेशन में सीजीआईएफ चारण समाज द्वारा एक ओर मील का स्तंभ स्थापित होने वाला हैं।
सीजीआईएफ के दसवे राष्ट्रीय अधिवेशन के आयोजन को लेकर भव्य तैयारियां आरंभ हो गई हैं अनोपसिंह लखावत एवं निधि लखावत के उर्जावान आथित्य में इस महा मंथन में देश भर के CGIF के विद्वान पदाधिकारी एवं सदस्य अपने अनुभवों के पिटारे से समाज के चहुंमुखी विकास की भागीरथी प्रवाहित करेंगे।
दसवें स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण हो गई हैं 9 अप्रैल बुधवार को पारस रिसॉर्ट, सोजत रोड मार्ग पर होने वाले इस अधिवेशन को लेकर विशेषज्ञों द्वारा क ई उपयोगी टिप्स भी दिए गए हैं इस आयोजन को लेकर अनोपसिंह लखावत एवं निधि लखावत ने बताया कि
इस बार मेजबानी का सौभाग्य सोजत में हमें प्राप्त हुआ हैं तो इसके सफल आयोजन में सभी के सहयोग से कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाऐगी।इस विशेष अवसर पर मूर्धन्य विद्वानों के सानिध्य में संस्था द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें CGIF सम्मेलन एवं सम्मान समारोह, CGIF पदाधिकारी बैठक और अन्य सामाजिक गतिविधियाँ शामिल हैं।
संस्था के इस महत्वपूर्ण आयोजन में समाज के विकास और एकता को बढ़ावा देने के लिए चर्चाएँ और विचार-विमर्श किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहेंगे तथा विद्वानों का सानिध्य भी मिलेगा आयोजन के सफल संपादन में ओम प्रकाश उज्जवल,
जोनल अध्यक्ष, CGIF राजस्थान जोन, अनोप सिंह लखावत, ग्लोबल अध्यक्ष CGIF सोशल इकोनॉमिक फॉर्म, डॉ. रघुवीर सिंह रतनू, उपाध्यक्ष CGIF राजस्थान जोन, सरदार सिंह सान्दू, महासचिव CGIF राजस्थान जोन, महिपाल सिंह जय सिंह लखावत, जिलाध्यक्ष CGIF पाली, निधि पुत्री अनोपसिंह लखावत और समस्त लखावत परिवार, ठि. रेन्दड़ी (सोजत) द्वारा सक्रीय भूमिका निभाई जा रही हैं।