
सोजत (गजेंद्र गहलोत). चांदपोल गेट पर गणगौर मेला शनिवार को हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इस मौके महिलाओं ने मंगलगीत गाते हुए ढ़ोलबाजो के साथ सिर पर गणगौर लाकर विशेष पूजा अर्चना की। महिला मंडलों ने मंगल गीत गाते हुए गणगौर प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की।