वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा के साथ अकरम खान कि रिपोर्ट।
जयपुर: राजस्थान के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर आई है। राज्य में अब बिजली बिल पहले से सस्ता होगा, क्योंकि फ्यूल सरचार्ज को घटा दिया गया है। राजस्थान विद्युत नियामक आयोग (RERC) के निर्देशों के अनुसार, अब उपभोक्ताओं से बेस फ्यूल सरचार्ज के रूप में सिर्फ 28 पैसे प्रति यूनिट वसूले जाएंगे, जो कि पहले 57 पैसे प्रति यूनिट था। यानी उपभोक्ताओं को लगभग आधे सरचार्ज का भुगतान करना होगा।
कब से लागू होगा नया सरचार्ज?
नया फ्यूल सरचार्ज मई 2025 से लागू किया जाएगा और सालभर तक प्रभावी रहेगा। यह व्यवस्था सभी उपभोक्ताओं पर लागू होगी, सिवाय उन कैटेगरीज़ के जो बिजली सब्सिडी के पात्र हैं।
बिल में कैसे दिखेगी राहत?
उदाहरण के लिए, यदि किसी परिवार की मासिक खपत 100 यूनिट है, तो पहले उन्हें फ्यूल सरचार्ज के रूप में 57 रुपए देने पड़ते थे। अब यह घटकर 28 रुपए रह जाएगा। यानी उन्हें हर महीने 29 रुपए की सीधी राहत मिलेगी। बड़ी खपत वाले उपभोक्ताओं को राहत की राशि सैकड़ों से लेकर हजारों रुपए तक हो सकती है।
अब क्या स्थिति है अधिक वसूली की?
हालांकि, इससे पहले जो फ्यूल सरचार्ज ज्यादा दर पर वसूला गया, उस पर कोई स्पष्टता नहीं दी गई है कि उपभोक्ताओं को उसका रिफंड मिलेगा या नहीं।
इस निर्णय से लाखों उपभोक्ताओं को सीधा फायदा होगा और बिजली बिल में वास्तविक कटौती दिखाई देगी।