सोजत। सोजत ब्लॉक के समस्त पेंशनर्स आगामी 9 अप्रैल को सुबह 10:30 बजे सोजत पेंशनर्स कार्यालय में एकत्र होकर पेंशनर्स समाज से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा करेंगे।
यह जानकारी सोजत पेंशनर्स समाज के अध्यक्ष लालचंद मोहिल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।
उन्होंने बताया कि राजस्थान पेंशनर समाज के निर्देशानुसार केंद्र सरकार द्वारा आठवें वेतन आयोग से पेंशनरों को वंचित रखने के निर्णय का विरोध किया जा रहा है।
इसी क्रम में राज्य की सभी जिला शाखाएं एवं उपशाखाएं संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंप रही हैं।
सोजत उपशाखा के पेंशनर्स भी इस अभियान में भाग लेते हुए 9 अप्रैल को बैठक के बाद सुबह 11 बजे उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे।
मोहिल ने बताया कि वेतन आयोग से मिलने वाले लाभों को लेकर पेंशनर्स में रोष है और वे सरकार से अपने हक की मांग कर रहे हैं।