
✍️ वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा
सिद्धार्थनगर (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने ना केवल दो परिवारों को हिलाकर रख दिया है, बल्कि पूरा गांव और पुलिस महकमा भी इस प्रेम कहानी से हैरान है। सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली पांच बच्चों की मां अपने गांव में ही रहने वाले चार बच्चों के बाप गोपाल के साथ घर-परिवार को छोड़कर भाग गई। दोनों ने चुपचाप शादी भी रचा ली और उसके फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिए।
चोरी-छिपे इश्क से सोशल मीडिया तक पहुंची कहानी
बताया जा रहा है कि गोपाल और महिला के बीच लंबे समय से अवैध संबंध थे। दोनों पहले चोरी-छिपे मिला करते थे, लेकिन अब इश्क ऐसा परवान चढ़ा कि दोनों ने अपने-अपने बच्चों और जीवनसाथी को छोड़कर घर से भागने का फैसला कर लिया। इस साहसिक कदम के बाद दोनों ने शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दीं।
पति ने लगाए नगदी और जेवर ले जाने के आरोप
महिला के पति ने थाने में शिकायत देते हुए बताया कि पहले तो उन्हें लगा कि पत्नी मायके गई है। लेकिन तीन दिन बाद गांव के ही एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी पत्नी गोपाल के साथ शादी कर चुकी है और फोटो सोशल मीडिया पर डाली हैं। पति का आरोप है कि महिला घर से 90 हजार रुपये नगद और लाखों रुपये के जेवर लेकर गई है। अब वह पत्नी को वापस नहीं लेना चाहता, बस अपनी संपत्ति की वापसी चाहता है।
प्रेमी की पत्नी ने जताई नाराजगी, मांगा संपत्ति में हिस्सा
दूसरी ओर गोपाल की पत्नी ने भी अपने पति के खिलाफ थाने में शिकायत दी है। उसने कहा कि बुढ़ापे में उसके पति को इश्क सूझा है और वह बच्चों को अकेला छोड़कर दूसरी महिला के साथ भाग गया। उसने कहा कि अब जब गोपाल ने दूसरी शादी कर ली है, तो वह उसी के साथ रहे लेकिन अपनी पैत्रिक संपत्ति में से उसे (पहली पत्नी) और बच्चों को उनका अधिकार दे।
गांव में चर्चा का विषय बनी घटना, पुलिस भी हैरान
इस घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है। हर गली-मोहल्ले में यही किस्सा चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस भी इस मामले को लेकर उलझन में है। फिलहाल दोनों प्रेमी-प्रेमिका की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सवाल कई, जवाब कोई नहीं
इस पूरे मामले में सबसे ज्यादा नुकसान उन मासूम बच्चों का हुआ है, जिनके मां-बाप उन्हें छोड़कर अपनी मोहब्बत के पीछे भाग गए। अब बच्चों की परवरिश और भविष्य पर सवाल खड़े हो गए हैं। वहीं, दोनों परिवारों के लिए यह घटना शर्म और सदमे का कारण बनी हुई है।
यह घटना समाज में रिश्तों, ज़िम्मेदारी और प्यार की नई परिभाषा गढ़ रही है — मगर बहुत पीछे छूट गए हैं वो मासूम बच्चे, जो इन रिश्तों की कीमत चुका रहे हैं।