सोजत। पूर्व काबीना मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे ने कहा कि परोपकार की जड़ें पाताल तक गहरी होती हैं और मनुष्य जीवन अत्यंत दुर्लभ है, इसे जनकल्याण कार्यों में लगाकर ही सार्थक बनाया जा सकता है। वे सोजत विधायक श्रीमती शोभा चौहान के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।
इस अवसर पर विधायक श्रीमती शोभा चौहान द्वारा प्रचंड गर्मी में मूक पशु-पक्षियों की जीवन रक्षा हेतु “एक प्याला, परिंदों का निवाला” अभियान की शुरुआत की गई। पूर्व मंत्री दवे ने इस सराहनीय पहल के लिए विधायक का साधुवाद किया।
विधायक शोभा चौहान ने स्वर्गीय श्रीमती उमा दवे को स्मरण करते हुए सोजत विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के अपने संकल्प को दोहराया और जनता से अपील की कि गर्मी में पशु-पक्षियों के लिए जल व आहार की व्यवस्था कर इस अभियान को सफल बनाएं।
इस अवसर पर अपर लोक अभियोजक पंकज त्रिवेदी ने पारिस्थितिक संतुलन के महत्व को रेखांकित करते हुए पशु-पक्षियों की रक्षा का संकल्प लेने का आह्वान किया। अभिनव कला मंच के सचिव चेतन व्यास ने सोजत क्षेत्र में प्रत्येक घर में परिंडे लगाने और गायों के लिए शीतल जल की व्यवस्था करने की अपील की।
युवा तुर्क प्रफुल्ल ओझा ने सेवा भावना से किए गए कार्यों को मानव जीवन में पुण्यदायक बताया। कार्यक्रम में विधायक शोभा चौहान का सम्मान भी किया गया।
इस मौके पर डॉ. राजेश गुप्ता, राजेश तँवर,कीर्ति राजेश तंवर, हीरालाल कांठेर, एडवोकेट राजेश चौधरी, चेतन व्यास, मदन भाई मोदी, गोरधनलाल गहलोत, दिलीप व्यास, राकेश, श्याम सिंह चौहान, नरपतसिंह सोढ़ा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे।
विधायक एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पशु-पक्षियों के लिए चारे और पानी की व्यवस्था भी की गई।