✍️ वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा
मुंबई।
बॉलीवुड की दुनिया चकाचौंध से भरी जरूर है, लेकिन यहां की कई कहानियां पर्दे के पीछे बेहद सनसनीखेज और उतार-चढ़ाव भरी रही हैं। ऐसी ही एक कहानी है 90 के दशक की खूबसूरत और बोल्ड अभिनेत्री सोनम खान की, जिन्होंने न सिर्फ फिल्मों में धमाकेदार एंट्री की बल्कि उनकी निजी जिंदगी भी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं रही।
सोनम खान का असली नाम बख्तावर खान है, जो बहुत कम लोग जानते हैं। लेकिन जब हम ‘त्रिदेव’ फिल्म के मशहूर गाने “तिरछी टोपी वाले” की बात करते हैं तो सोनम का चेहरा अपने आप ही सामने आ जाता है। सोनम ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दीं और बड़े-बड़े सितारों के साथ काम किया। मगर अचानक वो फिल्मी दुनिया से गायब हो गईं।
पहली शादी: 17 साल बड़े डायरेक्टर से
सोनम ने मात्र 19 साल की उम्र में डायरेक्टर राजीव राय से शादी कर ली थी, जो उनसे 17 साल बड़े थे। शादी हिंदू रीति-रिवाज से हुई और इसके बाद सोनम ने अपना धर्म भी बदल लिया था। राजीव राय, ‘त्रिदेव’ और ‘मोहरा’ जैसी सुपरहिट फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर हैं। उनके पिता गुलशन राय भी बड़े फिल्म निर्माता रहे हैं।
सोनम को फिल्म ‘त्रिदेव’ में पहली बार बड़े पैमाने पर पहचान मिली। इसके बाद उन्होंने ‘फतेह’, ‘विश्वात्मा’, ‘प्यार का कर्ज’, ‘अजूबा’ जैसी कई फिल्मों में काम किया।
लेकिन इसी दौरान राजीव राय को अंडरवर्ल्ड से धमकियां मिलने लगीं। जान का खतरा देखते हुए उन्होंने भारत छोड़कर ब्रिटेन जाने का फैसला लिया। इस घटनाक्रम के कुछ वर्षों बाद यानी 2016 में सोनम और राजीव राय का तलाक हो गया।
दूसरी शादी: बेटे के सामने किया निकाह
तलाक के एक साल बाद ही सोनम ने अपने बॉयफ्रेंड मुरली से शादी कर ली। ये शादी ऊटी में बेहद सादगी से हुई। खास बात यह रही कि इस शादी में सोनम का 23 साल का बेटा गौरव राय भी शामिल हुआ। यानी एक मां ने बेटे के सामने ही दूसरी शादी रचाई।
सोनम की मुरली से मुलाकात पुडुचेरी में हुई थी। मुरली से उन्हें नया जीवनसाथी मिला और अब वह फिल्मी दुनिया से दूर, अपनी निजी जिंदगी में सुकून के पल बिता रही हैं।
बॉलीवुड के मशहूर विलेन की भांजी
कम ही लोग जानते हैं कि सोनम खान बॉलीवुड के मशहूर विलेन रजा मुराद की भांजी हैं। रजा मुराद ने भी अपने करियर में कई दमदार निगेटिव किरदार निभाकर खुद को स्थापित किया है। फिल्मी बैकग्राउंड से होने के बावजूद सोनम का सफर आसान नहीं रहा।
फिल्मी करियर की झलक
सोनम ने ‘त्रिदेव’, ‘क्रोध’, ‘अजूबा’, ‘कोहराम’, ‘बाज’, ‘मिट्टी और सोना’, ‘इंसानियत’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जौहर दिखाया। वो 90 के दशक की उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में से थीं, जिन्होंने बोल्डनेस और मासूमियत का बेहतरीन संतुलन दिखाया।
आज की जिंदगी
आज सोनम 52 साल की हो चुकी हैं और फिल्मों से पूरी तरह दूर हैं। वह मीडिया की नजरों से बचकर एक शांत जीवन जी रही हैं। लेकिन उनकी जिंदगी की कहानी आज भी लोगों के लिए चौंकाने वाली है – जहां एक मुस्लिम लड़की ने दो बार हिंदू लड़कों से शादी की और अपने बेटे के सामने ही दूसरी बार निकाह किया।
ऐसी कहानियां बॉलीवुड की चकाचौंध के पीछे छिपी वो सच्चाई दिखाती हैं, जिसे बहुत कम लोग जानते हैं।