
सोजत:वीसोच योगा महाविद्यालय में भारत रत्न व संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर की जयंती वीसोच योगा बी.ए.महाविद्यालय बिजली घर के सामने प्रवेश कार्यालय में धूमधाम से मनाई गई। बाबा साहब डा.भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धा यादकर उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर संविधान को अक्षुण्ण रखने की शपथ ली।
14 अप्रैल ड़ॉ भीम राव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर बाबा साहेब चित्र के सामने दीप प्रज्वलित माल्यार्पण किया। वीसोच योगा (बी.ए) महाविद्यालय में डॉ संदीप गहलोत ,अंग्रेजी के व्याख्याता कर्मवीर सिंह राजपुरोहित ,समाजशास्त्र के व्याख्याता अशोक गहलोत, योग शिक्षक जितेंद्र गर्ग एवं समाज के गणमान्य नागरिक गजेंद्र सिंह मफावत, दुर्गेश व्यास, अविनाश गहलोत , मोहम्मद आसिफ, शाहरुख खान, अजय जोशी, रेयांश आदि ने अपनी उपस्थिति में श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
वीसोच योगा महाविद्यालय में कार्यक्रम के दौरान कवि एवं गीतकार स्वर्गीय अमर सिंह राजपुरोहित के सुपुत्र में कर्मवीर सिंह राजपुरोहित ने कविताओं के माध्यम से गीतों के द्वारा कार्यक्रम की शोभा बढ़ाकर बाबा साहेब का गुणगान किया। डॉ.संदीप गहलोत ने बाबा साहब के जीवन चरित्र और संघर्षों को याद कर उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने का आवाहन किया गया।