सोजत सिटी, 19 अप्रैल 2025 – राजस्थान विद्यालय (फीस का विनियम) अधिनियम 2016 एवं 2017 तथा स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पुस्तकों एवं यूनिफॉर्म के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने हेतु आज सोजत शहर के विभिन्न निजी विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया।

यह निरीक्षण मोहम्मद रफीक, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वितीय के नेतृत्व में किया गया। निरीक्षण के दौरान न्यू मॉडर्न माध्यमिक विद्यालय, कमला एजुकेशन मोड़ भट्टा, न्यू लुक उच्च माध्यमिक विद्यालय (तालाब की बारी), और विजय आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय का दौरा किया गया।

श्री रफीक ने विद्यालयों के प्रशासनिक दस्तावेजों की गहन जांच की और विद्यालय में उपस्थित अभिभावकों से सीधे संवाद कर फीस, यूनिफॉर्म एवं पुस्तकों की स्थिति की जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण का उद्देश्य शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देशों की सही पालना सुनिश्चित करना और अभिभावकों की समस्याओं व शंकाओं को समझना था। अधिकारियों ने यह स्पष्ट किया कि नियमों के उल्लंघन पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
विद्यालयों को निर्देशित किया गया कि वे अभिभावकों पर किसी भी प्रकार का अनावश्यक आर्थिक भार न डालें और पुस्तकों तथा यूनिफॉर्म की खरीद में पारदर्शिता बनाए रखें।