
मक्का से हज-ए-उमरा करके लौटे हाजियों का किया स्वागत
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत/चानोद। पवित्र हज-ए-उमराह यात्रा कर लौटे सिपाहियों का मोहल्ला, चानोद निवासी मेहराज बानो का घर वापसी पर गांव वालों ने शानदार जुलूस निकालकर जगह जगह स्वागत किया व उनको हज यात्रा की बधाई दी। मेहराज बानो ने उमराह मुकम्मल कर काबा शरीफ वह मदीना में अपने-अपने परिवार रिश्तेदार और देश में अमन चैन और खुशहाली की दुआ मांगी।
इस मुबारक मौके पर समस्त वेलिम परिवार गुलाब खां वेलिम, हाजी निजाम खां, हाजी सरदार खां वेलिम, शरीफ खान, सलीम खान, खुर्शीद अहमद, दिलदार खान, फिरोज खान, नर्सिंग ऑफिसर शहजाद खान वेलिम, इमरान ( ठाकुर) वेलिम, रियाज वेलिम अमजद वेलिम, हबीब खान वेलिम इमरान वेलिम शाहरुख वेलिम चिंकू वेलिम साहिल वेलिम एवं समस्त ग्रामवासियों ने स्वागत किया।