पहलगाम में पर्यटकों के ऊपर हुआ हमला दिल दहलाने वाला हमला : मुमताज अली
जमाअते इस्लामी हिन्द
ज़िला -ब्यावर अजमेर व राजसमन्द ने की कड़ी सजा देने की मांग
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही

ब्यावर। 23 अप्रैल 2025।
22 अप्रैल को जो कश्मीर के ज़िले अनंतनाग के पहलगाम में पर्यटकों के ऊपर जो हमला हुआ है। दिल दहलाने वाला हमला है। बताया जा रहा है कि हमले में 17 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है ।और 5 लोग घायल हो गए जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जमाअते इस्लामी हिन्द ज़िला -ब्यावर अजमेर व राजसमन्द मरने वालों के लिए संवेदना प्रकट करती है। और जो घायल है उनके लिए ईश्वर से प्रार्थना करती हैं कि वह लोग जल्द से जल्द स्वस्थ हों। मुमताज़ अली सहसचिव जमाअते इस्लामी हिन्द ने केंद्र व राज्य सरकार से मांग की है कि ऐसे इंसानों के दुश्मनों को सही जांच करके कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएं। और सरकार को पर्यटन स्थलों पर हिफाज़त के पुख्ता इंतजाम करना चाहिए। जिससे दुबारा ऐसी घटनाएं नहीं हों। और सरकार को चाहिए कि मरने वालों व घायलों के परिवारों की माली मदद भी करे।