वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
चीता मेहरात काठात सहायता संगठन ने पंजाब बाढ़ग्रस्त लोगों की सहायतार्थ शुरू की *पंजाब बाढ़ राहत* मुहिम


ब्यावर, राजस्थान।
मुहिम पंजाब बाढ़ राहत के अंतर्गत चीता मेहरात काठात सहायता संगठन ( Cmk सहायता संगठन) की ओर से पंजाब प्रदेश में बाढ़ की चपेट में आए लोगों के लिए आवश्यक राहत सामग्री जुटाने के क्रम में आर्थिक डोनेशन का आह्वान किया गया । सहायता संगठन ने अपने ऑफिशियल व्हाट्सअप ग्रुप और सोशल मीडिया के जरिए इस मुहिम पर लोगों को ज्यादा से ज्यादा डोनेशन करने व करवाने का आह्वान किया जिस पर संगठन के कार्यकर्ताओं, सामाजिक पदाधिकारियों एवं नवयुवक मण्डल ने पूरी ताकत के साथ मुहिम में बढ़चढकर हिस्सा लिया एवं आज जुम्मे की नमाज के बाद गांव गांव व शहर की मस्जिदों से सहायता संगठन के बैनर तले क्यू आर कोड पर डोनेशन इकट्ठा किया गया जिस पर अभी तक लगभग 6 लाख पचास हजार जमा किए जा चुके है और अभी भी जारी है सीएमके सहायता संगठन के अध्यक्ष ने बताया कि मात्र 24 घंटे में इतना बड़ा डोनेशन एकत्र होने में भामाशाहों का ही अहम रोल है कि अब तक 2500 भामाशाहों ने इस मुहिम में हिस्सा लिया और लगभग साढ़े छः लाख रुपए इकट्ठे हुए ।