सोजत। श्री सत्य धाम कबीर आश्रम सेवा समिति के स्तंभ महंत श्री 108 परम पूज्य गुरुदेव जीवन दास जी साहेब की समाधि की नींव शुक्रवार को विधिवत रूप से रखी गई।
इस अवसर पर समिति अध्यक्ष मोहन जी बोराणा ने जानकारी दी कि नींव रखने का शुभ मुहूर्त संजय जी पारीक एवं तहसीलदार दीपक जी साखला के सान्निध्य में संपन्न हुआ। कार्यकारिणी कोषाध्यक्ष नेमीचंद राठौड़ ने बताया कि आश्रम के विकास कार्यों हेतु भक्तों ने बढ़-चढ़कर बोलियां लगाई।
बैठक के दौरान सचिव जगदीश राठौड़ ने कार्यकर्ताओं को आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस मौके पर दिलीप वैष्णव, आकाश बोराणा, बाबूलाल, जितेंद्र टाक, खींवराज सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम उपरांत प्रसादी का आयोजन किया गया।
बैठक में गुरुदेव की छतरी एवं सत्संग भवन के निर्माण को लेकर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही गुरुदेव की पुण्यतिथि पर भव्य आयोजन करने पर भी चर्चा हुई। इस दौरान हरियाणा निवासी सतवीर जी, रामनिवास जी, स्वतंत्र जी, रतनलाल सोलंकी, भंवर माली, गोपीकिशन राठौड़, डॉ. नंदकिशोर, सुखदेव जी जाट सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।
