चीता मेहरात काठात सहायता संगठन द्वारा पंजाब में बाढ़ से प्रभावित लोगो की सहायतार्थ चलाई मुहिम
सोलह लाख इकतालीस हजार दो सो अट्ठासी रुपए ओर ग्यारह पैसा किए इक्कठा जरूरतमंद बाढ़ पीड़ित लोगों के लिए पुनर्वास पर खर्च करने का लिया निर्णय
रिपोर्ट वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही

ब्यावर। चीता मेहरात काठात सहायता संगठन द्वारा पंजाब में बाढ़ से प्रभावित लोगो की सहायतार्थ मुहिम चलाई गई जिसमें सहायता संगठन के व्हाट्सएप ग्रुप,सोशल मीडिया और गांव- गांव व ब्यावर शहर की कई मस्जिदों से सहायता संगठन के बैनर तले क्राउड फंडिंग की गई जिसके अंतर्गत कुल 16,41,288.11 सोलह लाख इकतालीस हजार दो सो अट्ठासी रुपए ओर ग्यारह पैसा प्राप्त हुवे । इसी संदर्भ में चार सदस्यी डेलिगेशन पंजाब बाढ़ से ग्रस्त इलाकों का दौरा किया। जिसमें अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी शामिल रहे । डेलिगेशन ने जालंधर, पठानकोट व कपूरथला जिले के बाढ़ग्रस्त इलाको का सर्वे के तौर पर दौरा कर वास्तविक जायजा लिया जिसमें पाया गया कि बहुत से गांव के गांव अभी भी पानी में डूबे हुए है । कई जगह लगभग सात से दस फीट तक पानी का भराव है तो कहीं घर के घर पानी के बहाव में बह गए है । कई जगहों पर पाया गया कि लोगों को भारी माली नुकसान हुआ जिसमें घर, पशु, मवेशी और फसलें सब तबाह बर्बाद हो गया। कुछ जगहों पर पाया गया कि लोगों के तन पर बचे कपड़े के अलावा कुछ भी नहीं बचा । वहीं कुछ परिवारों को भारी माली नुकसान के साथ साथ जानी नुकसान भी हुआ । डेलिगेशन ने बाढ़ग्रस्त इलाकों के सर्वे दौरे के साथ वहां के धार्मिक गुरुओं, स्थानीय जनप्रतिनिधियो और वहां सेवा दे रही स्वयंसेवी संस्थाओं व एसडीआरएफ से भी मुलाकात कर वहां के हालातो और मुख्य जरूरतों पर विस्तृत चर्चा करी ।
सम्प्रदाय संत तारा सिंह की संस्था से बाबा हाकम सिंह जी, अहरार फाउंडेशन से शाही इमाम पंजाब मौलाना उस्मान रहमानी लुधियानवी और सोसायटी फॉर ब्राइट फ्यूचर के जनरल सेक्रेट्री मोहम्मद शफी मदनी व नेशनल कॉर्डिनेटर इरफान अहमद साहब और एसडीआरएफ के लोगों से से वहां के लोगों की वास्तविक व वर्तमान जरूरतों पर विस्तृत चर्चा से सामने आया कि इस आपदा में जिन लोगों के घर बर्बाद हो गए उन्हें आसरा बाबत पुनर्वास की सख्त जरूरत है
अध्यक्ष ने बताया कि डेलिगेशन ने पंजाब दौरे के बाद सभी सर्वे को सामने रखते हुवे संगठन के पास एकत्र राशि को वहां के जरूरतमंद लोगों के लिए पुनर्वास पर खर्च करने का निर्णय लिया है उन्होंने संगठन की इस मुहिम में दान करने वाले समस्त भामाशाहों का शुक्रिया अदा करते हुए बताया कि आपके इस दान से बाढ़ आपदा में बेघर हुवे लोगों को आश्रय मिलेगा संगठन आप समस्त भामाशाहों का आभार प्रकट करता है और आपसे ऐसी ही आशा करता है कि आप आगे भी इसी तरह संगठन के आह्वान पर दुखियों ओर बेसहारों की मदद करते रहेंगे।

इसी संदर्भ में होटल विनोद ब्यावर में एक प्रेस कांफ्रेंस रखी जिसमें रोशन काठात संरक्षक सिद्दीक काठात अध्यक्ष, उपाध्यक्ष उस्मान चीता, नज़ीर अली सचिव, रमजान काठात कोषाध्यक्ष, अकबर काठात सहसचिव, नेकद्दीन काठात उपकोषाध्यक्ष, डाक्टर अल्लाहनूर चिकित्सा सहलाकर,रज्जाक काठात मीडिया प्रभारी, सलीम काठात आडिटर, मस्तान काठात संगठन मंत्री , शमरूद्दीन चीता व मुमताज़ अली वगैरह मौजूद थे।