हमें भी अपना भविष्य रोशन करना है तो शिक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा : मोहम्मद हुसैन लौहार
बलूंदा मुस्लिम समाज के सदर रुस्तम अली और सचिव मो हूसेन को नियुक्त
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
बलुंदा। मुस्लिम महासभा की ओर से बलूंदा ग्राम में बुधवार को मुस्लिम समाज के कमेटी का गठन हुआ बलूंदा मुस्लिम समाज के नए सदर रुस्तम अली सिपाईं और सचिव मो हुसैन लोहार को मनोनीत किया गया।नवनियुक्त सचिव मो हुसैन लोहार ने समाज को लेकर कड़े नील लेते हुए बताया कि समाज में विकास करना व समाज के मुस्लिम बच्चों को तालीम सीखने पर जोर दिया वहीं कहा कि शिक्षा के बिना कोई भी समाज आगे नहीं बढ़ सकती। हमें भी अपना भविष्य रोशन करना है तो शिक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा मुल्क और कौम की तरक्की तालीम पर टिकी हुई है। बच्चों को दीनी तालीम के साथ दुनियावी तालीम भी जरूर दिलाएं वही पांच अन्य सदस्यों को भी चुना गया गफार सिपाई, कमरूदीन कुरैशी, आजाद लोहार, सिकंदर सिलावट, मोहम्मद तेली को समाज मेम्बर चुना गया दिलीप पुनिया ने सचिव और सदर को बधाई दी। इस अवसर पर सादिक लोहार अकतर सिलावट कादर तेली साबिर सिपाई मन्नान सिलावट सहित समाज के लोगों ने भाग लिया।