जश्ने ईद मिलादुन्नबी एवं शिक्षक दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया
रिपोर्ट वरिष्ठ पत्रकार नज़ीर सोलंकी लाम्बिया
लाम्बिया। ब्यावर जिले के लाम्बिया नगर में पैगम्बरे इस्लाम ताजदारे शहंशाह सरकारे मदीना हजरत मोहमद साहब का पन्द्रह सौ वां रब्बी उल अव्वल योमे पेदाईस जन्म दिन मुबारक एवं शिक्षक दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया ,मस्जिदों मदरसों को दुल्हन की तरह सजाया गया ,मस्जिदों मदरसों पर आकर्षक रौशनी इस्लामिक झंडो व तिरंगा से सजाया गया। श्री आचार्य जयमल जैन राजकीय विधालय में शिक्षक दिवस मनाया गया, विधालय में सभी शिक्षको का सम्मान किया गया, ईद मिलादुन्नबी के मोके पर मोलाना गोसिया मदरसा के इमाम मोलाना जाहिद साहब ने अपनी तकरीर में कहा की आज पांच सितम्बर आमद ए रसूल पेग्म्बर ए इस्लाम हजरत मोहमद साहब का पन्द्रह सो वां जन्म दिन मुबारक है ,आपके तशरीफ़ लाने से पहले दुनिया में लोग अपनी लडकियों को जिन्दा दफन कर देते थे ,लोगो को दासियों को गुलाम रखा जाता ,विधवाओं के साथ बुरा सुलूक किया जाता था ,एक मालिक के जानवर के साथ दुसरे जानवर पानी पी लेते तो झगड़े होते थे ,गुलाम और अमीर में भेद रखा जाता था ,शराब आम थी ,लोग शराब के नशे में अपनी बेटियों को ज़िंदा दफन कर देते थे ,पेग्म्बरे इस्लाम हजरत मोहमद साहब के दुनिया में तशरीफ़ लाने के बाद ,शराब ,ब्याज हराम किया गया ,गुलामो को आजाद करवाया गया ,जिसमे आपने हजरत बिलाल को मालिक से खरीदकर आपने आजाद करवाया ,विधवा खतीजा से शादी करके विधवा बेवाओ के लिए पुनर्जन्म विवाह का रास्ता निकला ,पन्द्रह सो साल पहले मेरिज रजिस्ट्रेशन निकाहनामा की शुरुआत की जो राजस्थान सरकार ने मेरिज पंजीयन की सुरुआत वर्ष दो हजार आठ में की ,मोलाना गोसिया मदरसा के इमाम मोलना नसीम साहव ने अपने ब्यान में बताया की पैगम्बर हजरत मोहमद साहब ने पूरी दुनिया की अमन चेन प्यार मोहब्बत सद्भाव का संदेश दिया ,आप दुनिया में रहमतुल मुस्लेमीन ही नही है ,आप दुनिया के रहमतुल आलेमिन पूरी दुनिया आलम कायनात के लिए रहमत बनकर तशरीफ़ लाये ,आपके दुनिया में पूरी दुनिया में नूर ,उजाला ,रौशनी चारो तरफ फेली ,उन्होंने कहा की आप पैगम्बर इ इस्लाम पूरी दुनिया के शिक्षक टीचर थे ,इस्लामिक युनिवर्सिटी से दुनीया को प्यार मोहबत अमन चेन का अपने वतन देश से मोहब्बत का वतन के लिए सब कुछ कुर्बान करने का पैगाम संदेश दिया ,अनाथ यतीम ,बेवा ,विधवा ,बेसहारा मजलूम गरीब,पड़ोसी का सहारा बनने मदद करने का पैगाम दिया ,चाहे वो किसी भी जाति धर्म मजहब समुदाय सम्प्रदाय पन्थ का हो ,सब अपने भाई है ,उन्होंने कहा की मोहम्मद साहब ने पैगाम दिया की अपने वतन से प्रेम मोहब्बत ,वफादारी करो चाहे किसी भी देश के वासी हो ,वो आपका वतन है देश है ,मोलाना ने कहा की अरब में कई सामाजिक बुराइया ,कुरुतिया फेली हुयी थी जो पैगम्बर हजरत मोहमद साहब ने सामाजिक बुराइया कुरूतियो को ख़त्म ,काला ,गोरा .आमिर ,गरीब ,बादसाह ,फकीर को बराबर समानता का दर्जा दिलाया ,कोई छोटा बड़ा ,उच्च नीच नही ,सबी एक ही समान है , ईश्वर रब ने सभी को असरफुल मख्लुकात अच्छा इंसान बनाया ,किसी के साथ कोई भेदभाव नही ,सभी को बराबरी का हक दिलाया ,यतीम अनाथो ,मजलूम ,बीमारो ,बेवाओ गरीबो का हक मारने वाले हक खाने वालो के लिए दुनिया में एवं आखिरत में बड़ी सजा बताई और ,जुआ ,शराब ,ब्याज ,नाच गाना ,नशा ,जुल्म ,बेहयाइ को ,हराम करार दिया ,हराम बताया ,इन चीजो से इंसान को खुद बचना चाहिए ,एवं दुसरो को इन बुरे कामो से बचना चाहिए ,शिक्षा तालीम जो माँ की गोद आंचल से सुरु होकर अंतिम समय तक इन्सान शिक्षा तालीम हासिल कर सकता है ,पहली पाठशाला मदरसा स्कूल माँ की गोद होती है ,इल्म शिक्षा तालीम एक रौशनी है ,जो अँधेरे से निकलकर रोशन करती कुरआन शरीफ में फरिश्तो के जरिये पहली आयत नाजिल हुयी ,इकरा यानी पढो ,इल्म एवं कलम एक बहुत बड़ी ताकत है ,जिससे हर चीज हासिल की जा सकती है ,इस मोके पर रास्ट्रीय अध्यक्ष ह्यूमन राइट्स एशोसियशन इंजीनियर वसीम अकरम मेव ,रास्ट्रीय उपाध्क्ष हाजी तनवीर अहमद मुझावर ,राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष-ह्यूमन राइट्स जसिस्ट एसोशियसन एवं पूर्व रेवेन्यु इंस्पेक्टर हाजी जनाब मोहमद खान पठान साहब के,प्रदेश संगठन सचिव नजीर अहमद सोलंकी ,ब्यावर जिला अध्यक्ष ह्यूमन राइट्स जसिस्ट एशोसियन एवं एडवोकेट मुर्तजा कुरैशी निर्देशानुशार ईद मिलादु नबी बारावफात हजरत मोहमद साहब के जन्म दिवस के दिन पुरे प्रदेश में शराब बंदी[नशा की वस्तुओ की बिक्री पर रोक लगाकर सुखा दिवस घोषित करने की मांग की गयी ,राजस्थान सरकार के महामहिम राज्यपाल महोदय एवं राजस्थान सरकार के यशस्वी माननीय श्री भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री महोदय जी से इस जन्म दिन मुबारक के दिन शराब बंदी एवं नशा की वस्तुओ की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की गयी इस मोके लाम्बिया ग्राम के मुस्लिम समाज के बाबा के जायरीनो ने दरगाह शरीफ हजरत बाकिर कादिर शाह एवं दरगाह हजरत पीर अकबर शाह बाबा की मजार पर हाजरी देकर अकीदत के फुल पेशकर देश की खुशहाली अमन चेन ,देश की हिफाजत गंगा जमुना तहजीब कायम रखने की दुआ मांगी गयी तथा पंजाब ,उतराखंड ,कश्मीर में जहा जहा देश में बाढ आई है ,जितने भी इंसान एवं बेजुबान जानवर परेशान है उन सबकी हिफाजत की की दुआ की गयी ,पंजाब के शाही इमाम एवं पंजाब के सिख समाज द्वारा पंजाब में बाढ़ पीडितो की मदद करने ,खाना भोजन रसद सामग्री मुहेया करने पर उनके कार्य की सराहना की गयी लाम्बिया ग्राम ईद मिलादु नबी के मोके पर पर नजीर अहमद सोलंकी मुमताज ,असलम पहाड़िया,शरीफ मोहमद भाटी मुमताजअली ,अब्दुल गफार कुरैशी ,असफाक अली ,बिलाल सोलंकी ,रमजान पहाड़िया ,सुबरात अली मंसूरी सोनु सोलंकी ,पर प्रदेश प्रदेश संगठन सचिव ह्यूमन राइट्स जसिस्ट एसोशियन राजस्थान उपस्थित थे ,शाम को मस्जिद गोसिया एवं मदरसा गोसिया में ईद मिलादु नबी का जलसा प्रोग्राम रखा गया ,एवं मोलाना जाहिद हुसेन एवं मोलाना नसीम साहब द्बारा तकरीर का प्रोग्राम में तकरीर पेश की गयी ,रातभर मस्जिदों में इबादत की गयी एवं कर्बला कब्रस्तान जाकर अपने पूर्वजो के लिए दुआ की गयी ,ईद मिलादु नबी का त्यौहार जश्न हर्षोलास अकीदत से मनाया गया।