सोजत, 23 अप्रैल — सोजत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिलाडिया गेट में छात्रों एवं स्टाफ ने एकजुट होकर पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दर्दनाक घटना में मारे गए 28 निर्दोष पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए विद्यालय परिसर में मानव श्रृंखला का निर्माण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ के सुरेश मेवाड़ा ने हमले की विस्तृत जानकारी दी और वहां के स्थानीय नागरिक हैदर शाह की बहादुरी को सराहा, जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना आतंकियों से हथियार छीनने का प्रयास किया और वीरगति को प्राप्त हुए।
संस्था प्रधान जगदीश प्रसाद ने कहा कि निर्दोषों के खून से हाथ रंगने वाले आतंकी इंसान कहलाने लायक नहीं हैं और उन्हें जहन्नुम में भी जगह नहीं मिलेगी। पंकज सैन ने इसे एक कायराना हमला करार दिया। वहीं आशा राजपुरोहित, संतोष मीणा, विजय लक्ष्मी सहित अनेक छात्र-छात्राओं ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
सिर्फ बिलाडिया गेट विद्यालय ही नहीं, बल्कि पूरे सोजत क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों एवं ग्राम पंचायतों में भी श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन किया गया। लोगों ने इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए आतंकियों के खिलाफ अविलंब सख्त कार्रवाई की मांग की।
नगर के विभिन्न मंदिरों में शांति पाठ का आयोजन कर इस हमले को संपूर्ण मानवता पर हमला बताया गया। साथ ही देशवासियों से आह्वान किया गया कि वे आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना एवं पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें। प्रस्ताव पारित कर आतंकियों को बेनकाब कर उनके सहयोगियों के सभी अधिकार निलंबित करने और उन्हें सख्त सजा देने तथा पाकिस्तान को उचित जवाब देने की मांग की गई।