पहलगाम हमला आतंकवादियो की घटिया और कायराना हरकत : फौजी अशोक सेन
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत, जम्मू काश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को सुरक्षा बलों की वर्दी में आए आतंकवादियों ने अठाईस निर्दोष लोगों की जान ले ली यह घटना आतंकवादियो की घटिया और कायराना हरकत जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।
यह हमला बहुत चिन्ताजनक है। पूर्व सैनिक संगठन सचिव फौजी अशोक सेन ने मिडिया से रूबरू होते हुए कही उन्होंने कहा कि आंतकीयो की इस नापाक हरकत की कड़े शब्दों में निंदा करते है। सरकार इस कायरना हरकत को बहुत ही गम्भीरता से -लेना चाहिए। और पाकिस्तान को तुरन्त मुह-लोड़ जवाब देने के लिये सेना को कार्यवाही करने के लिये तत्काल आदेश दे। भारतीय आबाज सेना सेना पूरी तरह सक्षम है। पाकिस्तान की सन् 1965, 1971 व 1999 (कारगिल युद्ध) में घुटके टिकवाकर धूल चटराई थी। शायद वो भूल गया है। सरकार को तुरंत कार्रवाई करने के लिए सेना को आदेश देना चाहिए।