माहेश्वरी राठी परिवार संस्थान द्वारा मनीष राठी राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत। समाजसेवी मनीष राठी को अखिल माहेश्वरी राठी परिवार संस्थान (रजि.) द्वारा राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनित राठी व महामंत्री संजय राठी ने आपकी सामाजिक सक्रियता एवं योग्यताओं को देखते हुए अखिल माहेश्वरी राठी परिवार संस्थान (रजि.) का आपको राष्ट्रीय प्रवक्ता (कार्यकाल : 2025 2028) के पद पर मनोनीत किया है व आपको बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं पेश की है। उन्हें आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप संस्थान द्वारा दिये गये दायित्व का पूर्ण निष्ठा से निर्वाहन करेंगे।
आपकी नियुक्त पर माहेश्वरी राठी परिवार में हर्ष छाया हुआ है। आपकी नियुक्ति पर ब्रह्मप्रकाश मूंदड़ा, ब्रजमोहन राठी, सुरेश पलोड, लक्ष्मी नारायण लढ्ढा, सुनील तोषनीवाल, श्याम सुंदर माहेश्वरी, राम स्वरूप लढ्ढा, शैलेष राठी, श्याम सुंदर राठी सहित समाज के गणमान्य लोगों ने शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट किया करते हुए मनीष राठी को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।