सोजत सिटी। सोजत तहसील टेन्ट किराया व्यवसायी समिति ने जम्मू कश्मीर के पहलगाव मे आतंकवादीयो द्वारा निर्दोष पर्यटकों कि हत्या का जो जुर्म किया है उसकी कड़े शब्दों मे निंदा करते हुए उन कायर आतंकवादीयो को कड़ी से कड़ी सजा देने कि माँग भारत सरकार से कि है।
सोजत तहसील टेंट किराया व्यवसायी समिति ने इस हमले को निहत्थे और निर्दोष लोगों पर किया गया अमानवीय कृत्य करार देते हुए इसे अत्यंत दुखद बताया।
समिति की ओर से जारी शोक संदेश में कहा गया कि इस जघन्य हमले में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति टेंट व्यवसायी समुदाय गहरी संवेदना प्रकट करता है। प्रभु परमेश्वर से प्रार्थना की गई कि दिवंगत आत्माओं को शांति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो।
इस दुखद घटना के विरोध और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित
सोजत तहसील की ओर से तहसील चेयरमैन मुकेश टाँक, अध्यक्ष प्रकाश गेहलोत (घाँची), सचिव प्रकाश गेहलोत (माली), कोषाध्यक्ष सुजाराम राठौड़, नंदू भाई, मुकेश प्रजापत, ओम प्रकाश, सोजत रोड ब्लॉक अध्यक्ष अक्षय कुमार सैन, बगड़ी नगर ब्लॉक अध्यक्ष भगवानराम सैणचा सहित अनेक टेंट व्यवसायियों ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए शोक संवेदना प्रकट की।
समिति ने सरकार से आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की माँग कि।