सोजत – “साथी हाथ बढ़ाना, एक अकेला थक जाएगा” – इस कहावत को सोजत क्षेत्र के शिक्षकों और समाजसेवियों ने साकार कर दिखाया है। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दलपत सिंह सांखला, एसीबीईईओ जयदेव शर्मा (प्रथम) और मो. रफीक (द्वितीय) के नेतृत्व में सोजत क्षेत्र में परिंदों के लिए लगाए गए परिंडों की संख्या 4200 के आंकड़े के करीब पहुंच चुकी है।
इस पुनीत कार्य में विभिन्न भामाशाहों व संस्थाओं का भरपूर सहयोग मिला है। भामाशाह अनोपसिंह लखावत ने 33,000 रुपए की सहयोग राशि दी, वहीं भारत विकास परिषद् अध्यक्ष देवीलाल सांखला के नेतृत्व में परिषद ने 30,000 रुपए का योगदान दिया। पेंशनर्स समाज ने लाल चन्द मोहिल की अगुवाई में 7,500 रुपए, सोजत सेवा मंडल ने पुष्पतराज मुणोत एवं ताराचंद सैनी की प्रेरणा से 15,000 रुपए की राशि दी। अभिनव कला मंच ने अध्यक्ष गोरधनलाल गहलोत और सचिव चेतन व्यास की अगुवाई में 3,000 रुपए का सहयोग दिया। दिलीप श्री श्रीमाल (LIC 750) द्वारा भी सहयोग राशि प्रदान की गई।
ब्लॉक शिक्षा कार्यालय द्वारा पीईईओ स्तर पर भी परिंडे लगाने का अभियान चलाया जा रहा है। जिला कलेक्टर लक्ष्मीनारायण मंत्री और उपखंड अधिकारी मासिंगाराम जांगिड़ की प्रेरणा से चल रहे इस अभियान में न केवल पक्षियों के लिए शीतल जल की व्यवस्था की जा रही है, बल्कि गौरेया जैसे पक्षियों के लिए कृत्रिम घोंसले भी लगाए जा रहे हैं।
इस जनभागीदारी अभियान में सरदार सिंह लखावत, मानाराम राठौड़, रमेश चंद्र श्रीमाली, नरपत राज, मनीष टांक, देवाशीष, प्रधानाचार्य श्रीमती श्यामा चारण, भंवर सिंह राठौड़, रमेश चौहान, पूरण सिंह राजपुरोहित, विजय, ऋतुराज सिंह चौहान सहित अनेक शिक्षक व समाजसेवी भी सक्रिय रूप से शामिल हैं।
सोजत का यह अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल है, बल्कि यह सामाजिक एकता और सेवा भावना की अद्भुत मिसाल भी पेश करता है। जो भी इस अभियान से जुड़ना चाहता है, वह ब्लॉक शिक्षा विभाग से संपर्क कर सकता है।