
✍️ वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा
सोजत। नगर में संत शिरोमणि श्री सेन जी महाराज की जयंती के अवसर पर परंपरागत रूप से भव्य जुलूस निकाला गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सेन समाज द्वारा श्रद्धा और उत्साह के साथ आयोजन किया गया।
जुलूस की शुरुआत सेन मंदिर से हुई, जो मेंन बाजार, बस स्टैंड, एसडीएम कोर्ट होते हुए पुनः सेन जी महाराज के मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुआ। पूरे मार्ग में श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर जुलूस का स्वागत किया।
जुलूस में आकर्षक झांकियों के साथ विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों की भागीदारी रही। ढोल-नगाड़ों की गूंज, पारंपरिक वेशभूषा में सजे श्रद्धालु और सेन महाराज की झांकी सभी के आकर्षण का केंद्र रहे। युवाओं में विशेष उत्साह देखने को मिला, वहीं महिलाएं भी बड़ी संख्या में मंगलगीतों के साथ शामिल हुईं।
नगर प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। ट्रैफिक व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात रहा।
इस अवसर पर सेन समाज के पदाधिकारियों ने संत श्री सेन जी महाराज के जीवन आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वे एक महान समाज सुधारक थे, जिन्होंने कर्म, समर्पण और समानता का संदेश दिया।