उमराह कर मक्का मदीना से लौटे यात्रियों का किया स्वागत
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत। उमराह कर मक्का मदीना शरीफ से लौटे यात्रियों का मुस्लिम समुदाय ने स्वागत किया। सोजत से दस उमराह यात्री मोहम्मद खुर्शीद रंगरेज, अब्दुल सत्तार उनकी पत्नी लाली बानो, मोहम्मद आसिफ, यास्मीन बानो, मोहम्मद समीर, समीना बानो, मोनिका बानो, मोहम्मद शहजाद, शहनाज़ बानो शुक्रवार को सऊदी अरब की यात्रा करके गृह नगर सोजत लौटे हैं। बैंड बाजे की मधुर धुन के साथ उनके निवास स्थान पुराना पुलिस थाना पर पहुंचने पर यात्रिओं का गर्मजोशी से फूल माला पहनाकर इस्तकबाल किया गया। अब्दुल सत्तार रंगरेज ने बताया कि मक्का की पवित्र भूमि पर पहुंचने पर बड़ा सुकून मिला। वहां पहुंचकर हमने खूब इबादत की और देश में अमन-चैन, खुशहाली आपसी मोहब्बत और भाईचारे की दुआएं मांगी। इस अवसर पर मिस्त्री मोहम्मद असलम ताजक, हाजी अब्दुल सलीम सिलावट, हाजी मोहम्मद हनीफ कंपाउंडर, सलीम उस्ताद, इनायत नूरी, निसार रंगरेज, सिराज रंगरेज, रतनलाल दमामी आदि कई समाज बंधु और गणमान्य जन उपस्थित थे।