सोजत रोड़ से निजाम तँवर कि रिपोर्ट।
सोजत रोड, 27 अप्रैल 2025 —कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकी हमले के खिलाफ सोजत रोड के मुस्लिम समाज ने आज दोपहर बाद एकजुट होकर मौन जुलूस निकालते हुए अपना विरोध दर्ज करवाया। समाज के सैकड़ों लोग शांतिपूर्ण ढंग से मुख्य बाजार से गुजरते हुए पुलिस थाने तक पहुंचे, जहाँ उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ अपनी नाराज़गी व्यक्त की।

मौन जुलूस के दौरान प्रतिभागियों ने हाथों में तख्तियाँ और बैनर लिए हुए थे, जिन पर “आतंकवाद मुर्दाबाद” और “देश की अखंडता सर्वोपरि”,”हिन्दुस्तान जिन्दाबाद”, “पाकिस्तान मुर्दाबाद” जैसे नारे अंकित थे। पूरा वातावरण शांति और संकल्प के भाव से भरा हुआ था।

पुलिस थाने पहुँचकर मुस्लिम समाज सोजत रोड के प्रतिनिधिमंडल ने एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने सरकार से आतंकवाद के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की माँग की, ताकि देश में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और समूचा मुस्लिम समाज हर प्रकार के आतंकवादी कृत्यों का विरोध करता है।

इस अवसर पर समाज के कई प्रमुख नेता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे जिसमे इरफान कुरैशी, अश्फाक कुरैशी, रमजान सोलंकी,इदरीश भाई लोहार इस्माइल जी घोसी,मुन्ना जी घोसी,साबिर भाई सदर,सादिक भाई पठान,लतीफ पठान,राहत अली भाईजान,सफी भाई रंगरेज,नेमत भाई बागवान जुलूस मे साथ रहे और सोजत रोड़ के मुस्लिम समाज ने एक स्वर में कहा कि देश की अखंडता और सौहार्द को बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है और आतंकवाद किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है।

पुलिस प्रशासन ने भी समाज के शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें विश्वास दिलाया कि उनकी माँगों को उच्चाधिकारियों तक पहुँचाया जाएगा।

इस मौन जुलूस ने सोजत रोड में एक सशक्त संदेश दिया कि आतंकवाद के खिलाफ पूरा समाज एकजुट है और देश की सुरक्षा के लिए सभी समुदाय कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।