अकरम खान कि रिपोर्ट।
सोजत सिटी। पाली जिले से पवित्र और मुकद्दस हज यात्रा पर रवाना हुए हाजियों का सोजत शहर में ऐतिहासिक और भावनात्मक स्वागत किया गया। सोमवार शाम लगभग 5:00 बजे ये हाजी सोजत स्थित हजरत नौगाजीपीर बाबा रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह शरीफ पहुँचे, जहाँ उन्होंने सलाम पेश कर अपनी अकिदत के फूल अर्पित किए और अमन व सलामती की दुआएं मांगी।

इस पावन अवसर पर सोजत के वरिष्ठ समाजसेवी श्री अब्दुल रशीद उर्फ पप्पसा सिलावट द्वारा एक भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। पाली से हज यात्रा पर रवाना हुए जनाब अनवर अली चौहान, जनाब शौकीन अली चौहान का साफा व माला पहनाकर और मोहतरमा नसीम बानो एवं मोहतरमा मोबीना बानो को चुनड़ी ओडा कर गर्मजोशी से इस्तकबाल किया गया।

कार्यक्रम में सोजत मुस्लिम समाज के कई प्रतिष्ठित एवं सम्माननीय व्यक्तियों ने भाग लेकर हाजियों का इस्तकबाल किया और उनके लिए हज कुबूलियत की दुआएं मांगी। सभी उपस्थितजनों ने हाजियों से मुसाफा किया और उनके माध्यम से सरकार-ए-मदीना को सलाम पेश कर, अपने लिए भी दुआओं की फरियाद की।

पाली से सोजत पहुँचे हाजियों के साथ मोहम्मद शाहिद (पिन्नु भाई), फिरोज खान, राजू भाई रंगरेज, मोहम्मद भाई भाटी, इकबाल पिंजारा, आसिफ अली सोलंकी, अनवर भाई सोजत, तारिक अली चूड़ीगर, नादिर हुसैन, यासीन भाई भाटी एवं शमशेर खान आदि का भी माला पहनाकर गर्मजोशी से उनका भी इस्तकबाल किया।
इस्तकबाल करने वालों में प्रमुख रूप से पप्पसा सिलावट, पार्षद सैय्यद साजिद अली, पार्षद मोहम्मद जमीलुर्रहमान, पार्षद मोहम्मद शहजाद सिलावट, पूर्व पार्षद मोहम्मद यासीन छिपा, वरिष्ठ समाजसेवी बाबु खाँ मेहर, अब्दुल हमीद सिलावट (ठेकेदार), हाजी मोहम्मद हनीफ सिपाही, हाजी मोहम्मद सलीम (मास्टर), असलम खरादी, मोहम्मद अय्युब छिपा (जनरल), साजिद सिलावट (ठेकेदार), ईदरीम सिलावट (ठेकेदार), एस मोहम्मद सिलावट, अब्दुल वहाब (ठेकेदार), मोहम्मद जाहिद सिलावट (नर्सिंग ऑफिसर), मोहम्मद मंसूर सिलावट, बाबु शाह अंसारी, मोहम्मद सलीम अंसारी, मोहम्मद असलम सिलावट(मिस्त्री),अब्दुल जब्बार शेख,(ठेकेदार),जफर अंसारी इनायत नूरी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने एकजुटता का परिचय देते हुए हाजियों की सलामती की दुआ की और उन्हें रवाना किया। हज यात्रा पर निकले इन हाजियों के सम्मान में सोजत सिटी में एक यादगार आयोजन बन गया।
इस्तकबालिया प्रोग्राम के बाद सभी हज यात्रा पर रवाना हुए, हाजीयों को भावभीनी विदाई दी गयी।