चंडावल नगर। राजस्थान तेली 53 गौत्र आम चौरासी चंडावल नगर के तत्वावधान में भारतीय सेना को समर्पित दूसरा भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन कार्यवाहक सदर सुल्तान लाहौरी के नेतृत्व में सभा भवन, चंडावल नगर में संपन्न हुआ।
इस आयोजन में तेली समाज के युवाओं और गणमान्यजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कुल 171 यूनिट रक्त का दान किया गया। यह संपूर्ण रक्त भारतीय सेना को समर्पित किया गया, जो ज़रूरतमंद सैनिकों के काम आएगा।
शिविर की सफलता में शिविर प्रभारी महमूद जी कबाड़ी, अकबर खां दायमा, और व्यवस्थापक हाजी मोहम्मद खोखर की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही।
रक्तदाताओं के उत्साहवर्धन हेतु समाज के भामाशाहों ने छाया, पानी, नाश्ता व जूस की उत्तम व्यवस्था की। रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सचिव दिलदार अली, कोषाध्यक्ष निज़ामुद्दीन, उपाध्यक्ष सादिक खां, बाबू जी मलण, हाजी इब्राहिम, रहमान खां, सुलेमान खां, सिकंदर जी गोरी हरियामाली, सफी जी तंवर, दिन मोहम्मद, हाजी फकीर खां, तथा सिकंदर बागड़ी सहित सैकड़ों समाजबंधु उपस्थित रहे।
यह आयोजन न केवल मानवता की सेवा का उदाहरण बना, बल्कि भारतीय सेना के प्रति समाज की प्रतिबद्धता और सम्मान को भी उजागर करता है।