आलिया पुत्री शहजाद खान वेलिम ने 68 प्रतिशत अंक बनाकर प्रथम श्रेणी हासिल की
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
चाणोद/सोजत। सिवाना स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल की कक्षा 10 व 12 वी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम उत्कृष्ट रहा।
कक्षा 10 में 67 छात्रों मै से 32 प्रथम श्रेणी तथा 28 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए।
आलिया पुत्री शहजाद खान वेलिम ने 68 प्रतिशत अंक बनाकर प्रथम श्रेणी हासिल की
आलिया प्रथम श्रेणी हासिल करने का श्रेय अपने पिता शहजाद खान वेलिम और मॉर्डन स्कूल के गुरुओं को देती हैं जिनके मार्गदर्शन से प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई हैं।