

वक्फ संशोधन कानून सरकार को वापस लेना होगा : काज़ी निसारुल्लाह
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सवाई माधोपुर। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय स्थित अम्बेडकर सर्किल पर जॉइंट एक्शन कमेटी के तत्वाधान में वक्त संशोधन कानून 2025 के विरुद्ध धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया।
धरने की अध्यक्षता जॉइंट एक्शन कमेटी के कन्वीनर काज़ी निसारुल्लाह ने की, धरने में रिटायर्ड आर ए एस ऑफ़िसर हाफिज़ अबरार अहमद, गद्दी समाज के अध्यक्ष डॉ मुमताज़ अहमद, जामा मस्जिद शहर के इमाम मौलाना जमीलउद्दीन नदवी, करमोदा मदरसा के संयोजक मौलाना नौमान कासमी, पंचायत समिति सवाई माधोपुर प्रधान निरमा मीणा, सीपीआईएम के नेता रामगोपाल गुंसारिया, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गिरिराज सिंह गुर्जर, मीणा समाज सेवा संस्थान के पूर्व अध्यक्ष घनश्याम मीणा, अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद् के अध्यक्ष भवानी सिंह घुड़ासी, पूर्व सरपच एंडा मुकेश मीणा, डॉ अकरम खान, ज़फर अहमद अमीन सहित सभी प्रमुख मुस्लिम, राजनितिक व सामाजिक संगठनों के पद्मादिकारी उपस्थित थे।
धरने में उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर में कहा की सरकार द्वारा बनाया गया वक्त संशोधन कानून 2025 देश के संविधान की मूल आत्मा के विरुद्ध होने के साथ साथ धार्मिक स्वतंत्रता, अल्पसंख्यक अधिकारों के विरुद्ध भी है। यह कानून मुस्लिम समुदाय के धार्मिक और सांस्कृतिक अधिकारों पर सीधा प्रभाव डालता है। इसलिए सभी उपस्थित लोग यह मांग करते हैं की सरकार इस काले कानून को बिना शर्त वापिस ले।
धरने के आखिर में काज़ी इरफानुल्लाह ने ज्ञापन पेश किया जिस पर उपस्थित सभी लोगों ने अपनी सहमति दी अंत में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

