सोजत रोड। पिंडवाड़ा मोरस उच्च माध्यमिक विद्यालय से सेवा निवृत्त हुए वरिष्ठ व्याख्याता एवं संस्था प्रधान श्री जबरचंद त्रिवेदी का बहुमान समारोह सीरवी समाज छात्रावास, सोजत रोड में आयोजित किया गया। इस अवसर पर समाज के गणमान्य नागरिकों, शिक्षा प्रेमियों, समाजसेवियों एवं जनप्रतिनिधियों ने श्री त्रिवेदी के दीर्घ सेवाकाल की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने त्रिवेदी के शिक्षा क्षेत्र में दिए गए योगदान को उल्लेखनीय बताया और कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में न केवल शिक्षण कार्य को प्रभावी बनाया, बल्कि संस्था के सर्वांगीण विकास में भी अहम भूमिका निभाई।
समारोह में बद्री नारायण कांठेर, चेतन व्यास, शंभु सिंह, नथाराम, सुदीप व्यास, मनीष व्यास, जीवन लाल, हीरालाल कांठेर, संजय सिंह, सोहन लाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं समाजजन उपस्थित रहे। सभी ने त्रिवेदी को स्मृति चिह्न एवं पुष्प माला अर्पित कर सम्मानित किया।
समारोह का आयोजन सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ और अंत में सभी ने त्रिवेदी के स्वस्थ, समृद्ध और सक्रिय भविष्य की कामना की।