सोजत:-अखिल भारतवर्षीय श्री गुरू फूलनारायण आश्रम न्यास सोजत के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र त्रिवेदी धुंधला ने समाज व संस्था में सक्रिय कार्यशैली को मध्य नजर रखते हुए कमल व्यास अनंतबासनी को प्रवक्ता व स्टार प्रचारक की जिम्मेदारी प्रदान की..
पद की नियुक्ति के पश्चात कमल व्यास ने कहा तपोभूमि पर मुझे जो कार्य करने का अवसर मिला इसे में पुर्ण जिम्मेदारी से निर्वहन करुंगा..व्यास के पद नियुक्ति के बाद संपूर्ण भारतवर्ष से श्रीमाली समाज के अनेक संगठनों से आर्शीवाद व बधाई मिल रही है..
अंत में व्यास ने अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र त्रिवेदी सहित समस्त कार्याकारणी का आभार प्रकट किया।