भारतीय भाषा समर कैम्प में गुजराती भाषा पर हुआ संवाद

वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, बरियाला (गागुडा) सोजत मे द्वितीय दिवस भारतीय भाषा समर कैम्प में गुजराती भाषा पर संवाद आयोजित किया गया इस मौके पर स्थानीय विधालय के अध्यापक जोगेन्द्र बंजारा द्वारा गुजराती भाषा के विषय पर संवाद (वार्तालाप) पर विस्तार से चर्चा की गई। शिविर प्रभारी मोहम्मद सुल्तान खान ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर कक्षा 1 से 8 के बालक – बालिका, अभिभावक, ग्रामवासी प्रभु सिंह, अजय सिंह, डूँगर सिंह, विक्रम सिंह धीरेन्द्र सिंह एव आँगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमति पवन कंवर व श्रीमती प्रियंका, छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे। यह कैम्प दिनाँक 10 जून 2025 से 16 जून 2025 तक आयोजित किया जाएगा जिसमें विभिन गतिविधियों के माध्यम से गुजराती भाषा से सम्बन्धित जानकारी, वार्तालाप, संवाद के द्वारा बालकों एव स्थानीय लोगों को बताया जाएगा जो उनके जीवन मे उपयोगी सिद्ध होगी।
