वन्दे गंगा, जल संरक्षण जन अभियान के तहत श्रमिकों ने ग्राम खारीया नींव में ली शपत
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत 11 जून ( वन्दे गंगा, जल संरक्षण जन अभियान के अन्तर्गत ग्राम पंचायत खारीया नींव में श्रमिकों के बीच आकर साफ सफाई व शपथ दिलाकर संकल्प लिया।
डॉ अशोक पारीख ने अभियान के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहां कि जल स्त्रोतों का रखरखाव बरखने से भूमिगत जल में बढ़ोतरी होती है, ग्राम पंचायत में नियुक्त योग शिक्षक, राकेश गहलोत ने ग्रामवासियों को शपथ दिलाई। योग शिक्षिका गायत्री पटेल ने महिला श्रमिकों को पानी के महत्व को बताते हुए शुद्ध पानी को बचाने का आव्हान किया।

पानी के स्त्रोतों न उपलब्धता केबारे में विस्तृत वार्ता करते हुए पारीख ने बरसात के पानी, बाँधो का पानी, सरोवर का पानी संरक्षित रखने तथा पानी के अपव्यय को रोकने के गूर बताए। 5 जून से 20 जून तक चल रहे अभियान के तहत् विभिन्न गतिविधियों के बारे में योग शिक्षक न ग्राम की सफाई व्यवस्था ने प्लास्टिक के कचरे व सुचारू करने पर ग्रामीणों की रूबरू कराया। शिक्षिका गायत्री पटेल ने “जल संरक्षण-धरती का रक्षण, जल है तो कल है.. ये हमारा संकल्प है। “जल-जल की रक्षा, देश सुरक्षा
के मारे लगाए। अभियान के तहत श्राम विकास अधिकारी राज कुमार मीणा, नरेगा मेट जगदीश ब्राह्मण, श्यामलाल मोहनलाल, बखतावर सिंह , हु कम सिंह, हिरालाल, गोदाराम ,शान्ति, संतोष, मंजू, तारा, खातुनी, शाहिदा आदि ने भाग लिया।