प्रतिभाएं समाज की नहीं, देश की धरोहर हैं : फौजी अशोक सेन

होनहार बच्चे ही परिवार समाज व देश का नाम रोशन करते हैं : मोयल
पेंशनर समाज ने किया दसवीं बोर्ड में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली सौम्या सिंह राठौड़ का सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही की रिपोर्ट
सोजत। होनहार बच्चे ही परिवार समाज व देश का नाम रोशन करते हैं। ऐसी प्रतिभाओं को प्रेरित और प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है ताकि वह अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें उक्त उद्गार पेंशनर समाज अध्यक्ष लालचंद मोयल ने पेंशनर भवन में आयोजित दसवीं बोर्ड में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली सौम्या सिंह राठौड़ को सम्मानित करते हुए व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समाजसेवी भामाशाह अनोप सिंह लखावत ने कहा कि हमें शिक्षा के स्तर को और अधिक बेहतर बनाने की आवश्यकता है ताकि इस तरह की प्रतिभाएं निखर कर हमारे सामने आएं। कार्यालय प्रभारी फौजी अशोक सेन ने कहा कि प्रतिभाएं समाज की नहीं, देश की धरोहर हैं। समाजजन इन प्रतिभाओं को अच्छी पढ़ाई, खेल व अन्य क्षेत्र में बुलंदियां छूने में मदद करे। पूर्व खेल अधिकारी सत्तुसिंह भाटी ने कहा कि प्रतिभाओं का सम्मान किया जाना चाहिए। यह सम्मान उन्हें प्रोत्साहित करेगा जिससे वे अपनी प्रतिभा को और निखारेंगी। कार्यक्रम में सौम्या सिंह राठौड़ का अतिथियों द्वारा साफा, शाल, फूलों का हार पहनाकर व मोमेंटो व गिफ्ट देकर सम्मान किया। सौम्या सिंह राठौड़ ने अपने सम्मान के लिए सभी का अभिवादन किया और कहा कि आप लोगों ने मुझे जो हिम्मत और हौसला दिया है उसे भुलाया नहीं जा सकता। मैं आने वाले बोर्ड में हंड्रेड परसेंट रिजल्ट देने की पूरी कोशिश करूंगी। इस अवसर पर पेंशनर समाज के केशियर मदनलाल चौहान, सहसचिव महेंद्र माथुर, विधि सलाहकार ईश्वरदास पुरूषवाणी, जुगल किशोर दवे, अनील जैन, विजय आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय व्यवस्थापक दिनेश सोलंकी, वरिष्ठ साहित्यकार अब्दुल समद राही, शंकरलाल पारिक, अयूब खान, नरपतसिंह, मोहम्मद यासीन खरादी, आराध्या सिंह भाटी, गौराक्ष भाटी आदि कई पेंशनर व गणमान्य जन उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में अल्पाहार की व्यवस्था की गई।