ख़िदमत-ऐ-खल्क़ द्वारा 9th और 10th की रेगुलर निःशुल्क शीघ्र कोचिंग शुरू
फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 10 जुलाई
रिपोर्ट वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
पाली। गुजिस्तां 6 सालों से मुसलसल कौम के बच्चों के मुस्तकबिल (future) की फिक्र करने वाला और उनकी मुकम्मल तरबियत (training)और रहबरी (guidance ) करने वाला एक मात्र इदारा ख़िदमत-ऐ-खल्क़ की 40 दिनों की गर्मी की छुट्टियां के प्रोग्राम के बेहतरीन नतीजे के बाद अब 9th और 10th की रेगुलर निःशुल्क कोचिंग की शुरूआत होने जा रही है जिसमें फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 10 जुलाई है।
बराए मेहरबानी अपने-अपने इलाकों में पढ़ने वाले बच्चों को बेहतरीन कोचिंग ख़िदमत-ऐ-खल्क़ के लिए आवेदन करें।
ख़िदमत-ऐ-खल्क़ एक ऐसी संस्था
जो सिर्फ पढ़ाता ही नहीं आगे भी बढ़ाता है