हज 2026 के लिए सर्कुलर जारी आल इंडिया हज वेलफेयर सोसायटी जोधपुर जिला ईकाई ने की तैयारियां
रिपोर्ट वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
जोधपुर। आल इंडिया हज वेलफेयर सोसायटी जोधपुर जिला ईकाई (रजि.) जोधपुर केअध्यक्ष हाजी सय्यद आरीफ अली ने जानकारी दी है कि हज 2026 के लिए फार्म भरने की प्रक्रिया जुलाई 2025 के आखिरी सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद है। उन्होंने हज का इरादा रखने वाले सभी लोगों से आवश्यक दस्तावेज पहले से तैयार रखने की अपील की है। सोसायटी के सेक्रेटरी हाजी शहजाद अंसारी ने बताया कि फार्म भरने के लिए पासपोर्ट की वैधता 31 दिसंबर 2026 तक होना अनिवार्य है। इसके साथ ही बैंक खाता, पैन कार्ड, आधार कार्ड, मशीन पठनीय पासपोर्ट, सफेद बैकग्राउंड वाले पासपोर्ट साइज के फोटो, और नामेनी का नाम, पता व मोबाइल नंबर भी तैयार रखें। सोसायटी के उपाध्यक्ष जनाब मशरूर खान ने बताया कि ज़ोया एस टी डी चांद शाह तकीया सोजती गेट में आनलाइन आवेदन सम्पूर्ण कम्प्यूटर स्पेशलिस्ट द्वारा व सेंट्रल हज कमेटी मुंबई गाईड लाईन के निर्देशाअनुसार द्वारा प्रशिक्षित विशेषज्ञों व अनुभवी आन लाइन कम्प्यूटर स्पेशलिस्ट के माध्यम से कम्प्यूटर पर फार्म निशुल्क भर कर राजस्थान स्टेट हज कमेटी जयपुर स्पीड पोस्ट के माध्यम से फार्म भेजने की सम्पूर्ण व्यवस्था रहंगी आल इंडिया हज वेलफेयर सोसायटी जोधपुर जिला ईकाई के वरिष्ठ सदस्य गुलाम शफदर ने बताया कि सोसायटी कि तरफ़ से घर बैठे हज का आन लाइन फार्म भरने कि व्यवस्था रखीं गई है आपकों मोबाइल नम्बर 9001466212 पर सम्पर्क करके आप अपना पता व मिलने का समय तय करके बुलायें ताकी घर बैठे ही आपके परिवार को हज का आन लाइन फार्म भरा जा सकता है बुजुर्गों व महिलाओं को आने जाने की परेशानी से बचा जा सके सोसायटी के मोहम्मद यूनुस नागोरी ने जानकारी दी कि आन लाइन फॉर्म भरने का समय प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक रहेगा, मोबाइल पर संपर्क सुबह 8 बजे से रात 10.30 तक कर सकते हैं । साथ ही, हज बाबत संपूर्ण जानकारी के लिए मौ 8107866834 सुबह 7 बजे से रात 11बजे सम्पर्क करके जानकारी हासिल कर सकते हैं सोसायटी के फिटनेस डायरेक्टर नौशाद अंसारी ने कहा कि 2026 में जानें वाले हाजियों के लिए फिटनेस टिप्स ,हेल्थ टिप्स, फिटनेस चेकअप की सम्पूर्ण व्यवस्था रहेंगी । सोसायटी के सभी सदस्य , पदाधिकारी हाजियों के स्वागत और सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे। हाजियों से अपील की गई है कि हज से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए दिे गए मोबाइल पर संपर्क करें, आल इंडिया हज वेलफेयर सोसायटी जोधपुर जिला ईकाई जोधपुर जिला ईकाई की हज सेवाओं के लिए ही जानी जाती हैं
आल इंडिया हज वेलफेयर सोसायटी जोधपुर जिला ईकाई आपकी खिदमत के लिए हर संभव प्रयास, कोशिश, तत् पर मोजूद है