अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। सोजत के राजकीय जिला चिकित्सालय में चिकित्सा क्षेत्र की एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई है, जहां 18 वर्षीय युवती का पिलोनिडल साइनस का सफल ऑपरेशन नई तकनीक ‘रोम्बॉयड लिम्बर्ग फ्लैप’ से किया गया। यह सर्जरी जिला अस्पताल में इस पद्धति से किया गया पहला ऑपरेशन है।
सर्जन डॉ विजय कुमार यादव ने बताया कि मरीज पिछले दो वर्षों से इस बीमारी से पीड़ित थी, जिसमें टेल बोन (रीढ़ की हड्डी के निचले भाग) के पास घने बालों के कारण घाव बन जाता है और वहां से मवाद व गंदा पानी बहता रहता है।
डॉ यादव ने जानकारी दी कि ‘रोम्बॉयड लिम्बर्ग फ्लैप’ एक उन्नत शल्य पद्धति है, जिसमें परंपरागत रूप से घाव को खुला छोड़ने की बजाय, पूरे साइनस ट्रैक्ट को निकालकर फ्लैप की मदद से घाव को ढका जाता है और टांके लगाए जाते हैं। इससे मरीज को न केवल जल्दी राहत मिलती है बल्कि लंबी पट्टियों और बार-बार ड्रेसिंग की जरूरत भी नहीं पड़ती। मरीज को ऑपरेशन के 8 से 10 दिन के भीतर पूरी तरह आराम मिल जाता है।
पीएमओ डॉ राजेश गुप्ता ने बताया कि अब सोजत जिला अस्पताल में नई और आधुनिक तकनीकों से इलाज संभव है, जिससे मरीजों को अब जोधपुर या अहमदाबाद जैसे बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। इससे स्थानीय आमजन को काफी राहत मिलेगी।
इस ऑपरेशन को सफल बनाने में डॉ देवीसिंह चौधरी, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ रमेश चौधरी, डॉ लक्ष्मीनारायण सोलंकी सहित स्टाफ सदस्य शंभुदयाल, जितेंद्र देवासी, गोविंद एवं विजेंद्र का विशेष सहयोग रहा।
यह सफलता जिला अस्पताल की तकनीकी प्रगति और विशेषज्ञ टीम की सामूहिक मेहनत का प्रमाण है।