*फेयरवेल एवं एलुमनी मीट – 2025 का भव्य आयोजन संपन्न*
*राह के रोड़ों को सफलता की सीढ़ी बनाने का दिया संदेश*


रिपोर्ट वरिष्ठ पत्रकार पवन पहाड़िया
लाडनूं, 05 जुलाई 2025 – राजकीय कन्या महाविद्यालय, लाडनूं में आज दिनांक 05 जुलाई 2025 को *फेयरवेल एवं एलुमनी मीट 2025* का भव्य आयोजन महाविद्यालय प्रांगण में अत्यंत हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्राओं को भावभीनी विदाई दी गई। साथ ही महाविद्यालय के पूर्व दो पासआउट बैचेज की *एलुमनी मीट* भी आयोजित की गई, जिसमें अनेक पूर्व छात्राओं ने भाग लेकर महाविद्यालय से जुड़ी *अपनी स्मृतियों को साझा* किया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्या के देवी सरस्वती की अर्चना-वंदना से हुई। तदुपरांत महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. गजादान चारण ने स्वागत उद्बोधन देते हुए सभी अतिथियों एवं छात्राओं का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा, *“महाविद्यालय केवल एक शिक्षण संस्था नहीं, बल्कि जीवन निर्माण की प्रयोगशाला है, छात्राएं जब यहां से विदा होती हैं तो वे समाज को दिशा देने वाली बनती हैं। एलुमनी मीट का उद्देश्य इसी रिश्ते को पुनर्जीवित करना है।”*
मुख्य अतिथि *श्रीमती विनीता चौधरी*, प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय, सुजानगढ़ ने अपने संबोधन में कहा, “लाडनूं जैसे नगर में छात्राओं की प्रतिभा का ऐसा मंच देखकर गर्व होता है। ऐसी आयोजनों से न केवल छात्राओं को प्रोत्साहन मिलता है, बल्कि महाविद्यालय की साख भी बढ़ती है।”
सारस्वत अतिथि *डॉ. प्रेम बाफना* प्राचार्य, एमबीएम राजकीय कन्या महाविद्यालय, सुजानगढ़ ने कहा, “महाविद्यालय से छात्राएं केवल डिग्री लेकर नहीं जातीं, वे समाज के लिए एक उदाहरण बनती हैं। एलुमनी मीट जैसे आयोजनों से छात्राओं को प्रेरणा मिलती है और वे अपने अनुभवों से महाविद्यालय को नई दिशा दे सकती हैं।” उन्होंने कहा कि राह में रोड़े तो आते ही हैं लेकिन सफलता उन्हीं को मिलती है, जो रास्ते के रोड़ों सफलता की सीढ़ी बना लेते हैं अतः समस्याओं से घबराएं नहीं।
अति विशिष्ट अतिथि *डॉ. इरसाद अली खान*, प्राचार्य, राजकीय कन्या महाविद्यालय, डीडवाना ने अपने उद्बोधन में कहा, “एक महाविद्यालय की सफलता उसकी छात्राओं की सफलता से तय होती है। यह देखकर प्रसन्नता होती है कि लाडनूं महाविद्यालय की छात्राएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं।”
विशिष्ट अतिथि *डॉ. विजय सिंह*, सुजला महाविद्यालय, सुजानगढ़ ने कहा, “संस्कृति, शिक्षा और अनुशासन—इन तीनों में संतुलन हो तो विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास संभव है। यह आयोजन उसी दिशा में एक सकारात्मक प्रयास है।”
*कार्यक्रम संयोजक डॉ. सुरेन्द्र कागट* ने महाविद्यालय की विकास यात्रा के विभिन्न पड़ावों को रेखांकित किया और बताया कि एलुमनी एसोसिएशन के गठन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, जिससे भविष्य में महाविद्यालय को शैक्षिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों में और सशक्त सहयोग मिलेगा।
इस अवसर पर महाविद्यालय की इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल (IQAC) के सक्रिय सदस्य श्री अब्दुल हमीद मोयल, डॉ. सुमन चौधरी एवं डॉ. दिव्या माथुर ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराते हुए आयोजन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया। इसके अलावा रिछपाल सिंह गोदारा, इमरान खान मोयल, संदर्भ केंद्र प्रभारी भंवरा राम, सह-प्रभारी जगदीश प्रसाद आदि महानुभाव एवं छात्राओं के अभिभावकवृन्द उपस्थित रहे।
*छात्राओं द्वारा प्रस्तुत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य, गायन, नाट्य प्रस्तुतियाँ एवं खेलकूद गतिविधियाँ आयोजन का मुख्य आकर्षण रहीं।* छात्राओं ने अपने टेलेंट से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विदाई के इस अवसर पर आयोजित *“मिस फेयरवेल प्रतियोगिता”* में छात्रा *अफसाना बानो ने उत्कृष्ट प्रस्तुति और व्यक्तित्व के बल पर “मिस फेयरवेल 2025” का खिताब अपने नाम किया।*
पूर्व छात्राओं ने एलुमनी मीट में उत्साहपूर्वक भाग लिया और महाविद्यालय से जुड़ी अपनी सुनहरी यादें साझा कीं। कई छात्राओं ने वर्तमान विद्यार्थियों को करियर गाइडेंस और प्रेरणा से भरपूर अनुभव भी सुनाए।
यह आयोजन महाविद्यालय के इतिहास में एक यादगार दिन के रूप में दर्ज हुआ, जिसमें शिक्षा, भावनाएं और उत्सव का सुंदर समागम देखने को मिला।