नवनिर्मित तहसील कार्यालय भवन का विधिवत हुआ लोकार्पण

रिपोर्ट पवन पहाड़िया डेह, नागौर
डेह, नागौर । डेह में तीन करोड़ की लागत से नवनिर्मित तहसील कार्यालय भवन का विधिवत लोकार्पण हुआ । समारोह के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक व राज्य मंत्री डॉक्टर मंजू बाघमार थी । अध्यक्षता जायल उपखण्ड अधिकारी अभिलाषा चौधरी ने की । विशिष्ट अतिथि जायल प्रधान जिमना देवी गोदारा , डेह के प्रशासक रणवीरसिंह उदावत व पंचायत समिति सदस्य जेठूसिंह रहे ।
अतिथियों ने विधि – विधान से पूजा कर फीता काटकर भवन का लोकार्पण किया । श्रीकृष्णा बाल निकेतन के निदेशक काळूसिंह बड़गुजर की और से तहसील परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम रखा गया । डॉक्टर बाघमार ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया ।
समारोह को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री मंजू बाघमार ने कहा कि डेह में तहसील कार्यालय खुलने से छेत्रवासियों को राजस्व कार्यों में बेहतर सुविधा मिलेगी तथा समय व धन के अपव्यय की बचत होगी , बोसेरी से चलकर जायल तहसील जाने वाले ग्रामीण अब सारी सुविधाएं डेह में ही पा सकेंगे । तहसीलदार रामधन विश्नोई ने बताया कि यह पहली तहसील होगी जिसमें लिफ्ट सुविधा होगी , पर लिफ्ट के लिए भामाशाह आगे आएंगे तभी यह सुविधा मिल पाएगी इस पर भाजपा जायल के भीष्म पितामह पवन पहाड़िया ने मंत्रीजी से अनुरोध किया तो उन्हीने आनन फानन में डेह तहसील कार्यालय में लिफ्ट लगाने की घोषणा कर दी ।
भामाशाहो ने भी इस अवसर पर दिल खोलकर की घोषणाएं
डेह ग्राम पंचायत के प्रशासक रणवीरसिंह उदावत ने ठंडे पानी की प्याऊ व एक ट्यूबवेल देने की घोषणा करी तो अमरपुरा के सरपंच मल्लाराम भोभिया ने 21 कुर्सियां , अनोपचन्द भिड़कचा ने 4 एयर कंडीशनर , सोमणा के हरिनिवास डोगीवाल ने 2 टन का एयर कंडीशनर , रमेशकुमार ओझा व शिखरचंद बेताला ने कूलर देने की घोषणाएं की । कार्यक्रम में 47 गावों के ग्रामीण , सरपंच , पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे ।
तहसीलदार रामधन विश्नोई ने आभार व्यक्त किया तो कार्यक्रम का संचालन सीबीईओ उमरदीन छिंपा ने किया ।
ध्यान रहे कि डेह की उपतहसील बनवाने में भाजपा नेता पवन पहाड़िया व एडवोकेट रामकुमार रतावा ने अथक प्रयास किया तथा तत्कालीन राजस्वमंत्री गंगाराम चौधरी सहित उप मुख्य मंत्री हरीशंकर भाभड़ा ने इसको सफलिजामा पहनाया फिर तहसील निर्माण समिति के बीरबल कमेड़िया के कई वर्षों तक ज्ञापन धरने प्रदर्शन की कार्यवाही करते रहने से यह तहसील बनी ।

